राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड का एक आरोपी रोहित के उदयपुर से जुड़े तार, 3 महीने पहले हुआ था गिरफ्तार - Gogamedi Shooters Identified

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि तीन महिने पहले हत्याकांड के एक आरोपी रोहित राठौड़ को 3 महीने पहले उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल से छूटने के बाद उसने हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया.

Gogamedi Shooters Identified
Gogamedi Shooters Identified

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 6:46 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. राजस्थान के साथ हरियाणा पुलिस भी आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापे मार रही है. पुलिस जांच में शूटर की पहचान हो चुकी है, जिनके नाम नीतिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ हैं. इसके बाद गोगामेड़ी की हत्या का एक तार अब उदयपुर से भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है.

3 महीने पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार : पुलिस जांच में सामने आया है कि उदयपुर की स्पेशल टीम और धानमण्डी थाना पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ 5 आरोपियों को 3 महीने पहले गिरफ्तार किया था. आरेापियों में सबसे पहले रोहित श्रीमाली को पकड़ा गया था, जिसकी सूचना पर आरोपी यषपाल सिंह राठौड़, मनोज सालवी, कैलाष प्रजापत, आकाष बंजारा और रोहित सिंह राठौड़ को पुलिस ने दबोचा. उनके कब्जे से भी अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और धारधार हथियार बरामद हुए थे.

पढ़ें. गोगामेड़ी हत्याकांड : दोनों शूटर्स की हुई पहचान, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की तलाश में जुटी पुलिस

जेल से छूटते ही वारदात को दिया अंजाम : पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हेमंत और सर्किट को ठिकाने लगाने के लिए रेकी कर रहे थे. उदयपुर पुलिस ने घटना से पहले ही सभी को दबोच लिया थी. इसके बाद बदमाश रोहित सिंह राठौड़ जेल से छूटते ही वापस जयपुर चला गया और मंगलवार को इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. बता दें कि बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी की थी. इसके बाद से ही पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details