उदयपुर. प्रदेश में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. राजस्थान के साथ हरियाणा पुलिस भी आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापे मार रही है. पुलिस जांच में शूटर की पहचान हो चुकी है, जिनके नाम नीतिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ हैं. इसके बाद गोगामेड़ी की हत्या का एक तार अब उदयपुर से भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है.
3 महीने पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तार : पुलिस जांच में सामने आया है कि उदयपुर की स्पेशल टीम और धानमण्डी थाना पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ 5 आरोपियों को 3 महीने पहले गिरफ्तार किया था. आरेापियों में सबसे पहले रोहित श्रीमाली को पकड़ा गया था, जिसकी सूचना पर आरोपी यषपाल सिंह राठौड़, मनोज सालवी, कैलाष प्रजापत, आकाष बंजारा और रोहित सिंह राठौड़ को पुलिस ने दबोचा. उनके कब्जे से भी अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और धारधार हथियार बरामद हुए थे.