राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : सुखजिंदर सिंह रंधावा ने की गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ, भाजपा के परिवर्तन यात्रा पर कही ये बात - राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि सितंबर के अंत में काफी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 5:25 PM IST

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

उदयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने जमीनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा उदयपुर पहुंचे. इस दौरान रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. वहीं, भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

रंधावा ने कहा कि एसटी और एससी कम्युनिटी के लिए गहलोत सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही हमारी पार्टी अब राजस्थान में पूरी तरह से इलेक्शन मोड में है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही टिकट वितरण को लेकर बैठक होगी. हमने नेताओं को प्रत्याशियों के नाम लेने के लिए मैदान में भेजा है. सभी विधानसभा सीटों की रिपोर्ट आने के बाद सितंबर के अंत में काफी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. वहीं, बेटे पर पंजाब में मारपीट को लेकर मामला दर्ज होने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि बच्चों की लड़ाई को इतनी हवा दी जा रही है. मैंने पुलिस को कहा है कि अगर मेरे बेटे की गलती हो तो उन्हें उस पर भी एक्शन लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस गैर विवादित सीटों पर जल्द कर सकती है प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर रंधावा का हमलाःरंधावा ने कहा कि भाजपा किस बात की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. हमने तो राजस्थान में परिवर्तन किया है. क्या बीजेपी चिरंजीवी योजना में परिवर्तन करेगी?. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी है. क्या बीजेपी इसमें भी कोई परिवर्तन करना चाहती है?. हमारी सरकार ने जो राजस्थान में वादे किए थे, उसे पूरा करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details