उदयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने जमीनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा उदयपुर पहुंचे. इस दौरान रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. वहीं, भाजपा पर जमकर हमला बोला है.
रंधावा ने कहा कि एसटी और एससी कम्युनिटी के लिए गहलोत सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही हमारी पार्टी अब राजस्थान में पूरी तरह से इलेक्शन मोड में है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही टिकट वितरण को लेकर बैठक होगी. हमने नेताओं को प्रत्याशियों के नाम लेने के लिए मैदान में भेजा है. सभी विधानसभा सीटों की रिपोर्ट आने के बाद सितंबर के अंत में काफी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. वहीं, बेटे पर पंजाब में मारपीट को लेकर मामला दर्ज होने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि बच्चों की लड़ाई को इतनी हवा दी जा रही है. मैंने पुलिस को कहा है कि अगर मेरे बेटे की गलती हो तो उन्हें उस पर भी एक्शन लेना चाहिए.