उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भाजपा नेता एवं कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान शहर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस की गारंटियों से परेशान है. यहां तक कि कांग्रेस के विधायक भी इन गारंटीयों का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि सरकार का फंड इसी में खत्म हो जाएगा. वहां सरकार अस्थिर है. कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सुपुत्र भी प्रबल दावेदार हैं. डीके शिवकुमार भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर निगाह करके बैठे हैं.
कर्नाटक में कभी भी गिर सकती है सरकार:उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में सबसे आगे है. मुख्यमंत्री स्वयं पेपर लीक मामले में संदेह के घेरे में है. गांधी परिवार का केवल एक ही उद्देश्य है, कांग्रेस की सरकार बनाना और धन हड़पना. उन्होंने राजस्थान की जनता से अपील करते हुए कहा कि इनके झांसे में नहीं आएं. वे मुफ्त की रेवड़ियां बांट कर जनता को लालच देकर वोट खरीदना चाहते है. लेकिन यहां की जनता उनके झांसे में नहीं आएगी. प्रदेश में भाजपा की सरकार बने और मेवाड़ पुन सरकार के बनने का रास्ता बने, इसीलिए वह कर्नाटक से यहां आए हैं.
पढ़ें:परिवर्तन यात्राएं सफल, प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : ओम माथुर