उदयपुर.जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसकी जद में आने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. यह हादसा उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर हुआ. बताया गया है कि नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल, उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक ने पुलिस कांस्टेबल राजकुमार मीणा को टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना पर टीडी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.