उदयपुर.प्रदेश की राजनीतिक सियासत में कर्नाटक चुनाव के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ने वाली है. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जहां मेवाड़-मारवाड़ में प्रधानमंत्री मोदी आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही राज्य की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी कल दिल्ली से विशेष विमान से उदयपुर स्थित डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे राजसमंद के नाथद्वारा जाएंगे. वहां पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इसके बाद नाथद्वारा में एक आम सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी करोड़ो की सौगात :प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी राजसमंद के नाथद्वारा आएंगे. यहां आम सभा में जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे वहीं रोड और रेल यातायात सुगम बनाने के लिए होगी घोषणाएं. आवागमन के साथ व्यापार भी होगा सुगम. झीलों की नगरी उदयपुर में स्थित उदयपुर रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन बनाने के कार्यो का शिलान्यास भी करेंगे. मावली मारवाड़ रेल लाइन आमान परिवर्तन का भी होगा शिलान्यास होगा. कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और व्यापार और वाणिज्य को सुविधाजनक बनाने के लिए कई सड़क और रेल क्षेत्र की परियोजनाएं सौगात देंगे.
उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट :प्रधानमंत्री उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. पीएम आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे और सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वाह्न करीब 11 बजे नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे. पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे वह नाथद्वारा में विभिन्न विकास पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे.
पढ़ें पीएम मोदी कल राजस्थान के दौरे पर आएंगे, नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन और जनसभा को करेंगे संबोधित