उदयपुर.आज उदयपुर का बरसों पुराना सपना पूरा हो जाएगा. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से अहमदाबाद उदयपुर का सफर अब कम समय में पूरा किया जा सकेगा. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस रेलवे ट्रैक के शुरू होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब लोग आसानी से उदयपुर से अहमदाबाद का सफर तय कर सकेंगे. वहीं, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि यह ट्रैक शुरू होने से बड़ी संख्या में अब टूरिस्ट भी झीलों की नगरी की ओर रुख करेंगे. क्योंकि बड़ी संख्या में गुजराती पर्यटक उदयपुर घूमने के लिए आते हैं.
दो ट्रेनों का संचालन : सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि फिलहाल 2 ट्रेनों का संचालन किया गया है. अभी स्लीपर कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है. लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 110 रुपए रहेगा. रेलवे इस रूट पर 1 नवंबर से 2 ट्रेनें शुरू कर रहा है. एक ट्रेन सुपरफास्ट होगी तो दूसरी पैसेंजर. इन ट्रेनों में चार-चार सामान्य कोच होंगे. जिनका उदयपुर से अहमदाबाद तक का किराया करीब 110 रुपए होगा. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से असारवा तक चलेगी, जबकि सुपरफास्ट जयपुर से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद चलेगी. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद 6 घंटे में यात्रियों को पहुंचाएगी तो सुपरफास्ट साढ़े 5 घंटे लेगी.
ट्रेनों का समय : उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 20963/64 सुबह 5.30 बजे रवाना होगी, जो साढ़े पांच घंटे में अहमदाबाद (असारवा-शाही बाग) पहुंचाएगी. यही ट्रेन अहमदाबाद से दोपहर 2.30 बजे रवाना हो रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 4 सामान्य श्रेणी, 8 स्लीपर कोच, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड क्लास एसी और 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होंगा. इसके अलावा 2 डिब्बे लगेज होंगे.
पढ़ें:रेलवे की राजस्व आय में यात्री खंड में 92 प्रतिशत की दर्ज हुई वृद्धि
गाड़ी संख्या 19703/04 उदयपुर से शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी, जो रात 11 बजे (23:00) अहमदाबाद पहुंचेगी. यही ट्रेन (Ahmedabad Udaipur Train) सुबह 6.30 अहमदाबाद से निकलकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसमें 6 घंटे लगेंगे. इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी कोच, 2 सामान्य स्लीपर कोच, थर्ड एसी 3, सेकंड एसी 2 व 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होगा.