उदयपुर.जिले में बीते 16 अप्रैल को आई आंधी तूफान से तबाही के बाद गहलोत सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार की तरफ से बुधवार को तबाही में मरे दो मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
गहलोत सरकार ने प्राकृतिक आपदा से मरने वाले मृतकों के परिजनों को दिए 4 लाख आर्थिक सहायता आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने में अब आपदा राहत विभाग भी जुट गया है. सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जिले के दो मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है.
बता दें कि 16 अप्रैल को उदयपुर के मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ था और तेज अंधड़ के साथ आंधी तूफान ने शहर में कोहराम मचा दिया था. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन गंभीर घायल हो गए थे. इस दौरान जिले के कई गांव में ओलावृष्टि भी हुई थी, जिससे किसानों की फसल चौपट हो गई.
आंधी तूफान से झाडोल में दो से 5 प्रतिशत, बावली में 15 से 20 प्रतिशत, वल्लभनगर तहसील में 10 प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा था. इसी प्रकार किसानों के पशु भी घायल हुए थे. कुछ किसानों के मकान भी धराशाई हो गए, जिनका आकलन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जल्द ही इन्हें भी सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी.
कुल मिलाकर देखा सकता है कि जिला प्रशासन द्वारा 16 तारीख को आए आंधी तूफान को प्राकृतिक आपदा मानकर जहां मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जा चुका है. वहीं ओलावृष्टि से खराब किसानों की फसल का आकलन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा राज्य सरकार कब तक किसानों को सहायता राशि मुहैया करा पाती है.