उदयपुर में सूखती झीलों की हो रही है खुदाई...किसानों को मिलेगा ये खास फायदा
मानसून की बेरुखी और बढ़ती गर्मी से उदयपुर की झीलें सूखने की कगार पर है. ऐसे में उदयपुर की फतेहसागर झील में कम पानी होने की वजह से सतह दिखने लगी है. ऐसे में यूआईटी की ओर से इसकी खुदाई करवाकर इसकी भराव क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.
उदयपुर में सूखती झीलों की हो रही है खुदाई
उदयपुर. बढ़ती गर्मी और मानसून की बेरुखी से उदयपुर में झीलें सूखने की कगार पर है. ऐसे में उदयपुर की फतेहसागर झील में कम पानी होने की वजह से सतह दिखने लगी है. यूआईटी प्रशासन द्वारा किसानों को मुफ्त में फतेहसागर की मिट्टी ले जाने का मौका दिया गया है, ताकि फतेहसागर झील की भराव क्षमता में इजाफा हो सके. वहीं इससे किसानों को भी उपजाऊ मिट्टी मिल सकेगी.