उदयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार उदयपुर दौरे पर पहुंचे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान युवाओं को जल्द रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अपने उस वादे को दोहराया.
प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को अब देंगे गति, कोर्ट में अटके मामलों में करेंगे ठोस पैरवी : पायलट
प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि सरकार अब सभी लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करेगी और जो मामले कोर्ट की वजह से अब तक अटके हुए हैं, उनमें भी मजबूत पैरवी कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे. लोकसभा चुनावों के बाद रविवार को पहली बार उदयपुर पहुंचे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान अपने संकल्प पत्र का युवाओं को रोजगार देने वाला वादा दोहराते हुए इसे जल्द पूरा करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि एआईसीसी और पीसीसी के संकल्प पत्र में भी युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार देने का वादा किया गया था. प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार लंबे समय से अटकी हुई भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करेगी. साथ ही जो मामले कोर्ट में विचाराधीन है, उनमें सरकार की ओर से मजबूत पैरवी की जाएगी. साथ ही भर्ती प्रक्रिया को गति दी जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सचिन पायलट अपने इस वादे को कई बार दोहरा चुके हैं. ऐसे में अब राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है. ताकि वे विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकें.