उदयपुर. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद उदयपुर में पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसी ही घटना परसाद थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बारापाल गांव के भांगला घाट में पैंथर ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
घर में सो रहे व्यक्ति की पैंथर के हमले से मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र के बारापाल गांव में पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को भी ग्रामीण देवीलाल को आदमखोर पैंथर घर के खाट से उठाकर जंगल में ले गया. इस दौरान जहां देवीलाल की मौत हो गई. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पैंथर ने घर के आंगन में सो रहे एक ग्रामीण पर हमला किया और उसका शिकार कर उसे घर से 100 गज दूर तक घसीट ले गया. पैंथर के हमले में ग्रामीण की मौत से गांव वालों में खौफ है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वन अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई.
जिसके बाद फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शांतिलाल वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किये. हालांकि विभाग से नाराज ग्रामीणों ने परसाद में उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए. बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार पैंथर के आतंक के चलते कुछ लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके, वन विभाग की टीम अभी पैंथर को पकड़ने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है. ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.