राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में कार और बाइक में भीषण टक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ LIVE वीडियो - ACCIDENT IN UDAIPUR

बुधवार को उदयपुर के रामपुरा स्थित एकलिंगनाथ गार्डन के बाहर एक कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों चालक गंभीर घायल हो गए जिनका स्थानीय एमबी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार और बाइक में हुई भीषण टक्कर

By

Published : Jul 3, 2019, 9:15 PM IST

उदयपुर. जिले के रामपुरा क्षेत्र में बुधवार को एक कार और मोटरसाइकिल के जबरदस्त टक्कर का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारते दिखाई दे रही है, फिलहाल दोनों चालकों की हालत गंभीर है जिनका उपचार जारी है.

कार और बाइक में हुई भीषण टक्कर

उदयपुर के रामपुरा इलाके में बुधवार को हुई तेज मुसलाधार बारिश के बीच एक बाईक को अनियत्रिंत कार ने चपेट में ले लिया. शहर के रामपुरा स्थित एकलिंगनाथ गार्डन के बाहर हादसा हुआ, जिसके बाद बडी तादाद में लोग जमा हो गये. हादसे में बाईक सवार सहित कुल दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका एमबी अस्पताल में इलाज जारी है.

बताया जा रहा है बाईक सवार युवक कुछ सेंकण्डस पहले हीं दुकान से निकलकर अपनी बाईक को स्टार्ट करके रोड पर हीं चढा था, कि अचानक से पीछे से आई से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार बुरी तरह से टुटी बाइक के नीचे दब गया, जिसे स्थानीय लोगो ने खासी मशक्कत कर निकाला वहीं हादसे के बाद कार भी अनियत्रिंत होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एक युवक भी घायल हो गया. इस जबरदस्त भिंडत का पूरा वाकया वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

सूचना पर पहुंची अम्बामाता थाना पुलिस ने भी घायलो को अस्पताल पहुंचाकर हादसे की पूरी जानकारी ली. वहीं उदयपुर में हुए इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कार और मोटरसाइकिल एक्सीडेंट दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details