उदयपुर. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की 22 जनवरी को धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर देशभर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 108 फीट की अगरबत्ती रामलला के दरबार में जलाई जाएगी. गुरुवार को अगरबत्ती का कारवां उदयपुर शहर में प्रवेश किया. अगरबत्ती जब उदयपुर के बलीचा चौराहे पर पहुंची तो राम भक्तों ने इसको ले जा रहे लोगों का स्वागत किया. अगरबत्ती बनाने वाले गुजरात के कारीगर बीहा भाई ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अगरबत्ती की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी.
डेढ़ महीने तक जलती रहेगी अगरबत्ती :ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीहा भाई ने बताया कि यह विश्व की सबसे बड़ी अगरबत्ती है. इसको बनाने में 3600 किलो हवन सामग्री का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि अगरबत्ती को उन्होंने अकेले बनाया है. इसको बनाने में करीब 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगा है. दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद इस अगरबत्ती को बनाया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान इसकी सुगंध चारों तरफ फैलेगी. उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्षों बाद के ये शुभ घड़ी आई है, इसलिए हमने भी इस शुभ कार्य में शामिल होने के लिए इस अगरबत्ती का निर्माण किया है. इसे बनाने के लिए रोज 6 घंटे का वक्त देते थे. उन्होंने बताया कि अगरबत्ती को जलाने के बाद करीब डेढ़ महीने तक यह जलती रहेगी.