राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलेगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती, जानिए इसकी खासियत - प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Ram Mandir अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 108 फीट की अगरबत्ती जलाई जाएगी. अगरबत्ती बनाने वाले गुजरात के कारीगर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इसकी खासियत के बारे में बताया.

Ram Mandir
Ram Mandir

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 5:20 PM IST

अगरबत्ती बनाने वाले कारीगर से ईटीवी भारत से खास बातचीत

उदयपुर. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की 22 जनवरी को धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर देशभर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 108 फीट की अगरबत्ती रामलला के दरबार में जलाई जाएगी. गुरुवार को अगरबत्ती का कारवां उदयपुर शहर में प्रवेश किया. अगरबत्ती जब उदयपुर के बलीचा चौराहे पर पहुंची तो राम भक्तों ने इसको ले जा रहे लोगों का स्वागत किया. अगरबत्ती बनाने वाले गुजरात के कारीगर बीहा भाई ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अगरबत्ती की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी.

डेढ़ महीने तक जलती रहेगी अगरबत्ती :ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीहा भाई ने बताया कि यह विश्व की सबसे बड़ी अगरबत्ती है. इसको बनाने में 3600 किलो हवन सामग्री का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि अगरबत्ती को उन्होंने अकेले बनाया है. इसको बनाने में करीब 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगा है. दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद इस अगरबत्ती को बनाया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान इसकी सुगंध चारों तरफ फैलेगी. उन्होंने बताया कि सैकड़ों वर्षों बाद के ये शुभ घड़ी आई है, इसलिए हमने भी इस शुभ कार्य में शामिल होने के लिए इस अगरबत्ती का निर्माण किया है. इसे बनाने के लिए रोज 6 घंटे का वक्त देते थे. उन्होंने बताया कि अगरबत्ती को जलाने के बाद करीब डेढ़ महीने तक यह जलती रहेगी.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलेगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती

इसे भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर हवनकुंड के लिए काशी में नौ तरह की लकड़ियों से तैयार हुई ये सामग्री

विशेष रथ से पहुंच रही है अयोध्या :बीहा भाई ने बताया कि विशाल अगरबत्ती को 108 फीट लंबी और साढ़े तीन फीट मोटी बनाई है. इसके निर्माण में गाय के घी का उपयोग किया गया है, इसके साथ ही इसमें हवन सामग्री मिलाई गई है. इसकी सुगंध 15 से 20 किलोमीटर तक जाएगी. अगरबत्ती को विशेष रथ से अयोध्या ले जाया जा रहा है. ये 1 जनवरी को वडोदरा से निकली थी.

विशेष रथ से अगरबत्ती को अयोध्या ले जाया जा रहा है

अगरबत्ती के दर्शन करने के लिए पहुंचे भक्त :गुजरात से चलकर उदयपुर पहुंची अगरबत्ती की सूचना जैसे ही राम भक्तों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग गोवर्धन सागर पहुंचे, जहां विधि-विधान के साथ अगरबत्ती की पूजा की गई. इस दौरान अगरबत्ती बनाने वाले कारीगर का भी पुष्प वर्षा करके स्वागत किया. हनुमान चालीसा और भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा इलाका गूंजायमान हो गया. इस दौरान भगवान श्री राम के भजनों पर सभी लोग नाचते-झूमते नजर आए. जहां-जहां से अगरबत्ती का कारवां गुजर रहा है. लोगों की ओर से उनका विशेष स्वागत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details