टोंक.मालपुरा में दशहरे पर निकाले जा रहे जुलूस के मौके पर तीन अलग-अलग जगह पर पथराव के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रसाशन ने बुधवार सुबह 5 बजे से ही इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि इससे पहले प्रसाशन ने रावण के पुतले को बुधवार सुबह 4:15 बजे जलाया दिया.
दरअसल, घटना के विरोध में विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक रावण दहन को रोक दिया और दशहरा मैदान में हजारों की भीड़ मौजूद रहे. वहीं टोंक मुख्यालय से भी भारी जाब्ता मालपुरा भेजा गया था. बता दें कि पथराव के बाद हिन्दू संगठनों ने थाने के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना भी दिया इस दौरान विधायक भी धरने पर बैठे रहे.