टोंक. जिले के मेंदवास थाना क्षेत्र में 13 साल के 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. छात्र का शव हाथ-पैर बंधा हुआ और कुएं में लटका मिला है.ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को 50 लाख देने की मांग को लेकर अड़ गए और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. इस दौरान पोस्टमार्टम रूम के बाहर भीड़ जमा हो गई. टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश की. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम को राजी हुए. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया.
घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए : पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि टोंक के सूर्या तालपुरा गांव निवासी 8वीं कक्षा के छात्र अमरीश मीणा खेत की मेर पर बेर खाने का कहकर घर से निकला था. उसका शव शनिवार रात उसी के खेत में कुएं से लटका मिला. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे. सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लाया गया. एसपी और डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने भी जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल से फॉरेंसिक की टीम ने और जयपुर से डॉग स्क्वायड को मौके पर ले जाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं.