राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च - Night curfew in Tonk

प्रदेश के 13 जिलों के साथ ही टोंक शहर में भी बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चलते नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में खुद जिला कलेक्टर और टोंक एसपी ने अधिकारियों व पुलिस के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर हालात देखे. टोंक में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 3,193 तक पंहुच चुका है और संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

नाइट कर्फ्यू, कोरोना के बढ़ते मामले, राजस्थान में कोरोना केस, tonk news, rajasthan news, Corona mounting cases, Night curfew, Night curfew in Tonk
नाइट कर्फ्यू में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Dec 2, 2020, 11:52 AM IST

टोंक.कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अब टोंक में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. 1 दिसंबर से लागू किए गए आदेशों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्गों से मंगलवार रात पैदल मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.

नाइट कर्फ्यू में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

बता दें कि घंटाघर चौराहे से लेकर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए मार्च नेशनल हाईवे तक पहुंचा. जहां प्रशासनिक अमले ने ढाबों को भी बंद कराते हुए आगामी दिनों में शाम 7 बजे तक ढाबे बंद करने की भी नसीहत दी. साथ ही इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कलेक्टर ने शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन पालना करने की अपील की.

यह भी पढ़ें:टोंकः बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी कार को टक्कर, 5 घायल

वहीं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू असरदार रहेगा. उन्होंने भी टोंक वासियों से कर्फ्यू की पालना की अपील की है. साथ ही दावा किया है कि पुलिस इलाके में कर्फ्यू की कड़ाई से पालना कराने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details