राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोक में अवैध बजरी खनन करते नौ गिरफ्तार...3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - अवैध बजरी

टोंक से होकर गुजरने वाली बनास नदी पर अवैध बजरी खनन का खेल लगातार जारी है. ऐसे में बुधवार को बजरी खनन करने वाले 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में बजरी खनन माफिया

By

Published : Apr 10, 2019, 10:00 PM IST

टोंक. भले ही सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन पर रोक लगा रखी हो. लेकिन बनास नदी में अभी भी अवैध बजरी खनन का खेल जारी है. बजरी माफिया बनास नदी में खनन कर नदी का सीना छलनी कर रहे हैं.

वहीं बुधवार को अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और पुलिस की रेकी कर रही एक बोलेरो सहित उसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई से बजरी खनन माफियाओं में खलबली मच गई है.

टोक में अवैध बजरी खनन करते हुए नौ गिरफ्तार

दरअसल जिले की बनास नदी में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की. सदर थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध बजरी से भरे हुए पाए जाने पर जब्त कर लिया है.

गौरतलब हो कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी. तब भी उन्होंने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी. उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को बजरी खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details