टोंक. जिले की लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मीणा मतदाताओ को ध्यान में रखते हुए सामान्य सीट पर पूर्व केंद्रीय वितराज्य मंत्री नमोनारायण मीणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर सुखबीर सिंह जौनापुरिया को टक्कर देगें नमोनारायण मीणा - congress
जिले की लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मीणा मतदाताओ को ध्यान में रखते हुए सामान्य सीट पर पूर्व केंद्रीय वितराज्य मंत्री नमोनारायण मीणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
लगभग 19 लाख मतदाताओं वाली टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने नमोनारायण मीणा को दूसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है. इस दौरान उनके नाम की घोषणा पर टोंक में आतिशबाजी की गई और नारेबाजी के साथ ही मीणा के समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया है. मीणा इससे पहले 2009 में इसी सीट से जीतकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बने थे. वहीं कांग्रेस ने 2014 में उन्हें दौसा से टिकट दिया था लेकिन उनकी अपने ही भाई हरीश चन्द मीणा के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था.
टोंक-सवाई माधोपुर में नमोनारायण मीणा के नाम की घोषणा के बाद अब उनका मुकाबला बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया से होगा. फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस ने मीणा तो भाजपा ने गुर्जर जाति से अपने प्रत्याशी उतारे हैं.