सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ में सीसीआई की ओर से नरमा-कपास की तुलाई का पैसा ना देने और तुलाइ धर्मकांटे से करवाने के विरोध में नई धानमंडी के श्रमिकों की बुधवार को तीसरे दिन भी हड़ताल रही. धानका मजदूर यूनियन के सदस्यों ने 2 घंटे तक मंडी का गेट बंद कर एडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और सीसीआई के आदेशों के खिलाफ रोष जताया. इसके साथ ही श्रमिकों ने कॉटन फैक्ट्रियों में आने वाली नरमा की ट्रालियों को भी रोक दिया. इससे पहले श्रमिक यूनियन अध्यक्ष गोपीराम दगल के नेतृत्व में श्रमिक मंडी के 1 नंबर शैड में एकत्रित हुए.
यहां से नारेबाजी करते हुए 10 बजे मंडी के मुख्य गेट पहुंच धरना लगाया.श्रमिकों ने गेट को बंद कर जिंस लेकर आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया. दोपहर 12 बजे सिटी पुलिस और कृषि उपजमंडी समिति अधिकारी गेट पर पहुंच श्रमिकों को समझाईश कर गेट खुलवाया. इसके बाद श्रमिक केंद्र सरकार और सीसीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एडीएम दफ्तर पहुंच प्रदर्शन कर एडीएम के नाम एसडीएम के निजी सचिव रजनीश सहारण को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.