राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में पारा 48 डिग्री के पार, गर्म हवाओं ने झुलसाया

प्रदेश में गर्मी का कहर लगातार जारी है. पिछले 3 दिनों में तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित कर दी है. बेतहाशा गर्मी से जनजीवन खासा प्रभावित होने लगा है. वहीं सीमावर्ती जिला श्रीगंगानगर के लोग गर्मी के असर से खासे परेशान हैं. यहां तापमान भी 48 डिग्री के पार पहुंच गया है.

श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 48 डिग्री के पार

By

Published : May 31, 2019, 5:12 PM IST

श्रीगंगानगर. इन दिनों तेज गर्मी व लू के थपेड़ों से श्रीगंगानगर जिला खासा प्रभावित है. गर्म हवाओं और तेज धूप व बढ़ते पारे ने यहां लोगों का दोपहर से लेकर शाम तक घर से बाहर निकलना तक मुश्किल कर दिया है. वहीं तेज धूप मानो आसमान से आग के अंगारे बरस रही हो. बीते 4 दिनों की बात करें तो तापमान में यहां तेजी से बढ़ोतरी हुई है और श्रीगंगानगर का तापमान 48.8 डिग्री के पार पहुंच चुका है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान पिछले 4 दिनों में 8 डिग्री तक बढ़ा है.

श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 48 डिग्री के पार

वहीं लू चलने से तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद है. तेज गर्मी के चलते तपिश ऐसी कि घर से बाहर निकलने पर मानो आग के अंगारे बरस रहे हैं. गुरुवार का अधिकतम तापमान जहां 48 डिग्री होने से श्रीगंगानगर राजस्थान में सबसे अधिक गर्मी वाला शहर रहा तो वहीं शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि दोपहर तक दिन का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो दोपहर बाद बढ़ने की सम्भावना है.

उधर, तेज गर्मी व लू से लोगों के रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं. आग बरसाने वाली गर्मी से चारों तरफ लोग परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं लू के थपेड़ों से बचने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में भीषण गर्मी की संभावना जताते हुए लोगों को गर्मी से बचाव की सलाह दी है. अब लोगों को आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के बाद ही गर्मी के असर से कुछ राहत की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details