राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: सांसद निहालचंद मेघवाल ने जताई जनसंख्या नियंत्रण पर जल्द बिल आने की उम्मीद

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री और श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सोच समझकर CAA, उन हिंदू शरणार्थियों के लिए बनाया है, जो धार्मिक आधार पर 3 देशों में प्रताड़ना झेल चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर CAA और NRC के मुद्दे को लेकर जनता में भ्रम फैलाने का आरोप भी लगाया.

Sriganganagar MP Nihalchand Meghwal, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल
सांसद निहालचंद मेघवाल से खास बातचीत

By

Published : Jan 4, 2020, 12:47 PM IST

श्रीगंगानगर.CAA पर अब भाजपा खुलकर मैदान में आ गई है. कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों की ओर से कानून के विरोध में माहौल खराब करने के आरोप लगाते हुए भाजपा अब जनता को इस कानून के बारे में समझाने की राह पर निकली है.

सांसद निहालचंद मेघवाल से खास बातचीत

इसी क्रम में पूर्व मंत्री और श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा है कि देश की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सोच समझकर CAA उन हिंदू शरणार्थियों के लिए बनाया है जो धार्मिक आधार पर 3 देशों में प्रताड़ना झेल चुके हैं. NRP को NRC से जोड़ने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी तक यह बिल आया नहीं है और आने से पहले इस बिल के बारे में कहना बड़ा मुश्किल होगा.

NRC को जोड़कर एनपीआर से देखने की बात पर उन्होंने कहा, कि कांग्रेस जानबूझकर देश की जनता में भ्रम फैला कर उन्हें भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने CAA लागू करके पाकिस्तान में प्रताड़ित हुए हिंदू परिवारों के लिए सही समय पर कदम उठाया है. नए लोकसभा सत्र में कई और बिल लेकर आने की बात पर सांसद ने कहा, कि केंद्र सरकार देश की जनता की विचारधारा को लेकर काम कर रही है. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण पर आने वाले समय में जल्दी ही बिल आने की उम्मीद है.

पढ़ें-मायावती का गहलोत पर वार, 'इन्हें बर्खास्त कर सही व्यक्ति को सत्ता पर बैठाए कांग्रेस', कांग्रेस का भी पलटवार

इसी के साथ उन्होंने कहा, कि 1 फरवरी से जब लोकसभा का सत्र चालू होगा तो जनसंख्या नियंत्रण पर बिल आ सकता है. वहीं उन्होंने कहा, कि कांग्रेस की कार्यशैली रही है, कि वह भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करे, लेकिन इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details