राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलशहर के लोगों पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बरसाए फूल

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में कोरोना के खिलाफ जंग में डटे कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों का नगरवासियों ने माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उनके ऊपर फूल भी बरसाए.

Corona in Sadulshahar, सादुलशहर न्यूज
सादुलशहर वासियों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बरसाए फूल

By

Published : Apr 12, 2020, 2:30 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और पल-पल की खबरें लोगों तक पहुंचाने वाले मीडियाकर्मियों का नगरवासियों ने माला पहनाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया.

सादुलशहर वासियों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बरसाए फूल

नगर के लोगों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनिया में हजारों की संख्या में लोग काल का ग्रास बन चुके हैं. एक ओर तो लोग कोरोना वायरस के डर से अपने अपने घरों से निकलते हुए भी कतरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और मीडियाकर्मी लगातार नागरिकों की सेवा कर रहे हैं. इसलिए इनका सम्मान किया गया.

पढ़ें-Special: 'कोरोना योद्धा' नर्स का दर्द... रामगंज में ड्यूटी करके आने के बाद अपने ही घर जाने से रोकते हैं मोहल्लावासी

ग्रामीण सीओ ताराराम ने कहा है कि वो जनता के प्यार से खुश हैं. साथ ही कहा कि सभी के सहयोग से इस कोरोना की जंग को जीता जा सकता है. हमारे पुलिस के जवान पूरे सादुलशहर में पूरी मुस्तैदी के साथ सभी इलाकों में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और सील सीमाओं पर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से मीडियाकर्मी भी हमारा साथ दे रहे हैं, जो पल-पल की खबरें घर बैठी आम जनता तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही डॉक्टर और सफाईकर्मी पूरी जिमेदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीत लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details