राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में रेलवे ने चलाया विशेष अभियान... - श्रीगंगानगर में रेलवे ने चलाया विशेष अभियान

श्रीगंगानगर में उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से रेल संपत्ति और रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें नवंबर के महीने में 11 महिलाओं/बच्चों को उनके परिजनों, एनजीओ व पुलिस को सःकुशल सुपुर्द किया गया है.

sri ganganagar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज
श्रीगंगानगर में रेलवे ने चलाया विशेष अभियान

By

Published : Dec 18, 2020, 10:06 PM IST

श्रीगंगानगर. उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से रेल संपत्ति और रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें नवंबर महीने में 11 महिलाओं/बच्चों को उनके परिजनों, एनजीओ व पुलिस को सःकुशल सुपुर्द किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल की ओर से रेलवे परिसर पर विशेष अभियान चलाकर रेल संपत्ति, रेल यात्रियों और रेलकर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की ओर से यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो ऐसे जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है.

श्रीगंगानगर में रेलवे ने चलाया विशेष अभियान

बता दें कि नवंबर महीने के दौरान 30 यात्रियों को यात्री मित्र बूथ से सूचना प्रदान की गई है. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से नवंबर महीने के दौरान अभियान चलाकर रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत कुल 7 मामलों में 3 बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही ही कुल 44,190 रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की गई है.

पढ़ें:जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिकॉय ऑपरेशन में 30 लापरवाह पुलिसकर्मियों की हुई पहचान, कार्रवाई शुरू

साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 303 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया है, जिनसे 39, 250 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है. वहीं, रेलवे स्टेशनों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल की ओर से निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे रेलवे परिक्षेत्र में होने वाली गैर-कानूनी घटनाओं में निरंतर कमी आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details