श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में किसानों की फसल खरीद के लिए जिला प्रशासन ने रास्ता निकाला है. जिला प्रशासन ने अब धानमंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए क्रमवार व्यापारियों को दुकानें खोलकर किसानों का माल खरीदने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रशासन अब मंडी में किसानों को जींस RajConnecT APP पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही मंडी में लाने की अनुमति देगा.
जिले में अब सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए मंडी में कम भीड़ के साथ खरीद व्यवस्था की जा रही है. जिसके तहत 3 से अधिक किसान मंडी में दुकान पर नहीं आएंगे. इसके तहत मंडी में उपज लाने के लिए किसानों को पास जारी किए गए हैं. वहीं मंडी में खरीद की निगरानी की जा रही है. वहीं गुरुवार से खरीद हो गई. जिसका जायजा लेने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते भी मंडी में पहुंचे. करोना संक्रमण के संबंध में जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए मंडी में एक बार में 30 दुकानों को क्रमानुसार खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही एक दुकान के लिए एक व्यापारी और उसके सहयोग के लिए चार मजदूरों को मंडी में प्रवेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें.यह भी पढ़ें.ETV Bharat की खबर का दमदार असर: सरकार ने किसानों के लिए बनाया एप, अब Online Pass और जमाबंदी दिखाकर पहुंच सकेंगे मंडी
मंडी में आने वाले व्यापारियों और मजदूरों के लिए गेट नंबर 1 निर्धारित किया गया है. इस गेट से आने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसी तरह गेट नंबर 3 से किसानों को प्रवेश दिया जा रहा है. किसानों को भी मेडिकल जांच और सैनिटाइज करने के बाद ही मंडी में प्रवेश दिया जा रहा है.