राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे विश्रामगृह में धरना-प्रदर्शन

श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ के लोगों की ओर से शनिवार को ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे विश्रामगृह में धरना दिया. इस दौरान धरना दे रहे लोगों की ओर से बीकानेर संभाग में ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई.

श्रीगंगानगर समाचार, Sriganganagar news
रेलवे विश्रामगृह में धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2020, 10:07 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले में सूरतगढ़ के लोगों ने 3 महीने से बंद रेल सेवाओं को शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को रेलवे विश्रामगृह में धरना दिया. वहीं, रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर ट्रेनें शुरू करवाने की मांग की. इससे पहले लोग करनाणी धर्मशाला में एकत्रित हुए, यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम वर्मा, अनूपगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान साहबराम पूनिया और कांग्रेस के युवा नेता अमित कड़वासरा के नेतृत्व में यह धरना दिया गया.

रेलवे विश्रामगृह में धरना प्रदर्शन

इस दौरान धरने के चलते रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा एवं यातायात निरीक्षक राजीव वालिया नागरिकों से वार्ता करने यात्री विश्रामगृह पहुंचे. जहां धरने पर बैठे वर्मा, पूनिया एवं कड़वासरा ने रेलवे अधिकारियों को अवगत करवाया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया था. लेकिन अब देश के कई हिस्सों में ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है. वहीं, 500 किलोमीटर दूर तक बसों का भी संचालन किया जा रहा है. लेकिन बीकानेर संभाग में 3 महीने बाद भी ट्रेनों का आना-जाना शुरू नहीं किया गया.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: 5 किलो अफीम दूध के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने रेलवे अधिकारियों को अवगत करवाया कि पूर्व में लालगढ़-डिब्रूगढ़, बाड़मेर-कालका-हरिद्वार, सूरतगढ़-जयपुर, हनुमानगढ़-कोटा, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर और सूरतगढ़-अनूपगढ़ के लिए ट्रेनें शुरू करने की मांग को लेकर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था. लोगों का कहना था कि रेलवे अधिकारियों ने इस ना ही गंभीरता से लिया और ना ही इसका जवाब दिया. उनकी मांग है कि उक्त ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोग ट्रेन से सस्ती व सुलभ यात्रा कर सके. क्योंकि बसों में ना केवल अधिक किराया लगता है, बल्कि समय भी अधिक लगता है. इससे क्षेत्र के लोगों का काफी समस्या भी होती है.

वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन का संचालन केंद्र सरकार और उच्चाधिकारियों के अधीन है. ट्रेनों के संचालन के लिए पूर्व में रेलवे बोर्ड को उनकी मांग भिजवा दी गई है. आगे चलकर बीकानेर संभाग में जल्द ही लगभग 45 ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details