सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले में सूरतगढ़ के लोगों ने 3 महीने से बंद रेल सेवाओं को शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को रेलवे विश्रामगृह में धरना दिया. वहीं, रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर ट्रेनें शुरू करवाने की मांग की. इससे पहले लोग करनाणी धर्मशाला में एकत्रित हुए, यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम वर्मा, अनूपगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान साहबराम पूनिया और कांग्रेस के युवा नेता अमित कड़वासरा के नेतृत्व में यह धरना दिया गया.
इस दौरान धरने के चलते रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा एवं यातायात निरीक्षक राजीव वालिया नागरिकों से वार्ता करने यात्री विश्रामगृह पहुंचे. जहां धरने पर बैठे वर्मा, पूनिया एवं कड़वासरा ने रेलवे अधिकारियों को अवगत करवाया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया था. लेकिन अब देश के कई हिस्सों में ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है. वहीं, 500 किलोमीटर दूर तक बसों का भी संचालन किया जा रहा है. लेकिन बीकानेर संभाग में 3 महीने बाद भी ट्रेनों का आना-जाना शुरू नहीं किया गया.