श्रीगंगानगर.जिले में खुला बंदी शिविर में दो कैदी आपस में भिड़ गए (Sriganganagar Open Air Camp). कैदी जोगा सिंह ने दूसरे कैदी गिरधारी लाल जाट पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे जाट बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर करना पड़ा. शिविर प्रहरी की रिपोर्ट पर आरोपी कैदी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे और दोनों का आचरण अच्छा होने के कारण उन्हें खुली जेल में बाकी की सजा काटने के लिए भेजा गया था.
कोतवाली थाना के एसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि पदमपुर मार्ग पर स्थित श्री कल्याण भूमि गौशाला में खुला बंदी शिविर स्थापित है. बुधवार रात एक कैदी ने दूसरे कैदी को सब्जी काटने वाले चाकू से घायल कर दिया. पेट में नाभि के पास चाकू की गहरी चोट लगने से वो बुरी तरह जख्मी हुए कैदी गिरधारी लाल जाट (निवासी राजियासर) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.