राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा - ईटीवी भारत की मुहिम

श्रीगंगानगर के 27 जीजी ग्राम पंचायत के आठ जी छोटी गांव में ईटीवी भारत की ओर से शुरू की गई मुहिम बिन पानी सब सून के तहत शनिवार को पानी के ऊपर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

ईटीवी भारत की ओर से शुरू की गई मुहिम बिन पानी सब सून

By

Published : Aug 17, 2019, 3:16 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के 27 जीजी ग्राम पंचायत के आठ जी छोटी गांव में ईटीवी भारत की ओर से शुरू की गई. मुहिम बिन पानी सब सून के तहत पानी के ऊपर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. ग्रामीणों को पानी बचाने के लिए संदेश दिया.

ईटीवी भारत की ओर से शुरू की गई मुहिम बिन पानी सब सून

इस दौरान तालाब खुदाई कार्यक्रम में पहुंचे गंगनहर प्रोजेक्ट के पूर्व चेयरमैन गुरबल पाल सिंह ने ईटीवी भारत की मुहिम को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि ग्रामीणों को इस मुहिम से जुड़कर न केवल तालाब खुदाई करना चाहिए. बल्कि पानी को बचाने का एक प्रण लेना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

वहीं पंचायत के सरपंच अर्जुन राजपाल ने कहा कि ईटीवी भारत ने जो मुहिम शुरू की है. उससे ग्रामीणों को एक सीख मिली है और उसी से प्रेरणा लेकर ग्रामीणों ने तालाब खुदाई का कार्य शुरू किया है. लंबे समय से किसान आंदोलन और पानी पर कार्य कर रहे किसान नेता सुभाष सहगल ने कहा कि ईटीवी भारत की मुहिम आने वाले दिनों में बहुत रंग लेकर आएगी. बारिश के पानी का लोग एक बार फिर से महत्व समझने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details