सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर करडू फांटे के निकट राजियासर पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को प्रतिबंधित 10 हजार 600 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार अलसुबह गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति करडू फांटे के निकट प्लास्टिक बैग के साथ खड़ा है. इस पर राजियासर पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंवी, तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने जाप्ते की मदद से आरोपी का पीछा कर पकड़ लिया.
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कुलदीप कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी कोणी पुलिस थाना कोटभाई (मुक्तसर) का रहने वाला बताया. पुलिस को उसके कब्जे से प्लास्टिक के बैग में 10 हजार 600 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई.
पढ़ें-राम मंदिर के लिए श्रीगंगानगर से भी भेजा गया जल और मिट्टी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पंजाब गोलियां बेचने के लिए जा रहे थे. इस दौरान करडू फांटे के निकट बाइक पंक्चर हो गई. दूसरा साथी आरोपी बाइक का पंक्चर निकलाने के लिए चला गया. वहीं, दूसरे आरोपी को पुलिस की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दर्ज केस की जांच सिटी थाना सीआई रामकुमार लेघा को सौंपी है. सीआई ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा.