श्रीगंगानगर.अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री के नाम श्रीगंगानगर विधायक को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि लंबे समय से नर्सेज की लंबित मांगों, नर्सेज सीधी भर्ती में चयनित, संविदा नर्सेज की कार्य ग्रहण तिथि, एनएचएम योजना में कार्यरत संविदा नर्सेज के मानदेय में बढ़ोतरी करने, नर्सेज के पदनाम केंद्र के अनुरूप करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.
इससे पहले शिक्षक संघ शेखावत और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन से जुड़े सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में विधायक आवास के बाहर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस के रूप में विधायक के घर पहुंचे. नर्सेज एसोसिएशन के समस्त कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया.
स्थानीय विधायक ने कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया है. संगठन की ओर से आक्रोश प्रकट करते हुए करोना काल में कर्मचारियों का काटा जा रहा एक दिन का वेतन बंद करने की मांग की है.