रायसिंहनगर(श्रीगंगानगर) जिले में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों के बीच सांसद निहालचंद मेघवाल ने आमजन की सहायता के लिए आगे हैं. आमजन की सहायता के लिए सांसद मेघवाल ने कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां फोन के माध्यम से मिलने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
सांसद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के चलते आम जनता को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर कभी भी कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता है. इसके साथ ही सांसद मेघवाल ने खुद का निजी नंबर भी हेल्पलाइन नबर 01507 -221317, 94140-90050, 94140-91050, 97711-27226 जारी किए हैं.