श्रीगंगानगर.युवाओं में वेस्टर्न कल्चर का असर कम करने और भारतीय संस्कृति की जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के रामलीला मैदान में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें अनेक संस्थाओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में बच्चों को माता पिता के सम्मान के महत्व के बारे में बताया गया.
बता दें कि जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा है कि वेलेंटाइन डे वीक का असर युवाओं में कम करने के लिए अनेक संस्थाएं काफी सक्रिय है. उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन डे को पाश्चत्य संस्कृति का प्रारूप माना जाता है, जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ माना गया है.