श्रीगंगानगर. टिड्डियों का दल फिर से जिले में लौट आया है. गुरुवार-शुक्रवार को क्षेत्र में फिर से रुख कर लेने पर किसान टिड्डियों को उड़ाने के प्रयासों में लगे हुए हैं. इससे पहले टिड्डियां हनुमानगढ़ की तरफ उड़कर चली गई थी. फिर दुबारा लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल सूरतगढ़ तहसील के गांव में वापस पहुंच गया है. किसान पटाखे, पीपे और थालियां बजाकर टिड्डियों को उड़ाने की जुगत में लगे हैं.
कृषि अधिकारी जसवंत सिंह बराड़ ने बताया कि टिड्डियों के दल सिंगरासर, डीडवाना, देईदास पुरा, खारिया और मोकलसर के क्षेत्र में उड़ता देखा गया है. जिसकी सूचना किसानों ने दी है. जिसके बाद कृषि विभाग के पर्यवेक्षक और टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी, सहायक प्रभारी प्रभावित गांवों में पहुंचकर किसानों के सहयोग से टिड्डियों को उड़ाने और खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.