श्रीगंगानगर.जिला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये दोनों गुर्गे शहर में रंगदारी मांगने के मामले में फायरिंग करने के उदेश्य से आए थे. पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में दोनों घायल हो गए. दोनों पंजाब के फाजिल्का जिले के निवासी और लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.
एसपी परिस देशमुख ने बताया कि श्रीगंगानगर पुलिस ने कुख्यात अपराधियों एवं गैंगस्टरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई का अभियान चलाया है. इसके तहत कोतवाली थाना प्रभारी देवेंदर सिंह ने तीन पूली के पास नाकाबंदी की. इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को चेकिंग के लिए रुकने को कहा गया, लेकिन युवक बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस टीम ने जब इनका पीछा किया तो जल्दबाजी में बाइक स्लिप हो गई और दोनों युवक घायल हो गए. इस तरह पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
पढ़ें. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर गिरफ्तार: फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान
अवैध हथियार हुए बरामद :पकड़े गए दोनों युवकों में से एक अनुज पुत्र ओमप्रकाश थापन बिश्नोई है, जिसके पास से 12 बोर लोडेड 1 पिस्तौल, 1 कारतूस बरामद की गई है. जबकि दूसरे युवक सीयाराम पुत्र मुकेश कुमार थापन बिश्नोई के पास से 2 जिंदा कारतूस और 12 बोर बरामद हुए. दोनों आरोपी के पास से एक बिना नंबरी काले रंग की बाइक बरामद की गई है.
दोनों है लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य :एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी लॉरेन्स गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. लॉरेन्स के भाई अनमोल उर्फ भानू के कहने पर प्रतिष्ठित व्यापारियों को रंगदारी के लिए हथियार के बल पर धमकाने का कार्य करते हैं. पूर्व में भी शहर में व्यापारियों को धमकी देने और रेकी करने के लिए आ चुके हैं. इस बार भी किसी व्यक्ति को रंगदारी देने के लिए धमकाने और फायरिंग करने के लिए शहर आए थे. फिलहाल पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है.