राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झगड़े में घायल हुए लोगों ने एसपी से मुकदमा दर्ज करने की लगाई गुहार - राजस्थान

श्रीगंगानगर के सत्यम नगर कॉलोनी में विकास समिति के अध्यक्ष बनाने के मामले में आमने-सामने हुए दो गुटों में बढ़ा विवाद पुलिस तक पहुंच गया है. मामला इतना बढ़ा कि दोनों गुटों में हुए झगड़े में 3 लोग घायल हो गए थे. वहीं घर में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर घायल लोग आज जवान नगर थाना पहुंचे.

एसपी से न्याय की गुहार

By

Published : Jul 10, 2019, 11:17 PM IST

श्रीगंगानगर.दो पक्षों के विवाद मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने से सत्यम नगर कॉलोनी की महिला-पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर बुधवार को एसपी को अपनी फरियाद सुनाई. एसपी से मिले लोगों ने आपबीती सुनाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जवाहरनगर थाना अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार जवाहरनगर थाना क्षेत्र में सत्यम नगर कॉलोनी की विकास समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव करवाने के लिए कॉलोनी में बैठक रखी गई थी. बैठक में अध्यक्ष को लेकर बालकिशन मुटनेजा और सुभाष सेतिया आमने-सामने हो गए. चुनाव को लेकर इनमें हुई गुटबाजी से नए अध्यक्ष का चुनाव सिरे नहीं चढ़ पाया. बताया जा रहा है कि बालकिशन मुटनेजा कॉलोनी के पूर्व अध्यक्ष हैं जो खुद ही अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं. वहीं, कॉलोनी में सोमवार सुबह फिर तब तनाव की स्थिति बन गई जब करीब 30 से 35 युवक सुभाष सेतिया के घर के आगे पहुंचे.

एसपी से न्याय की गुहार

जहां उन्होंने पहले तलवार से घर का गेट तोड़ा, फिर घर में घुसकर तोड़फोड़ कर महिलाओं के साथ मारपीट की. पीड़ित पक्ष के लोग पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घायल परिवार के सदस्य सुभाष सेतिया का कहना है कि हमलावरों ने दो कारों और घर के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए, साथ ही बेटे सुनील को गंभीर चोटें लगी हैं. सेतिया के मुताबिक झगड़े के बाद अब राजीनामा के लिए दूसरा पक्ष दबाव बना रहा है, जिसके चलते पुलिस भी मामला दर्ज करने से इनकार कर रही है. वहीं, पूरे घटनाक्रम की जांच करवाकर एसपी हेमन्त शर्मा ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details