श्रीगंगानगर. जिला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर के सहयोग से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत घड़साना मंडी के व्यापार मंडल भवन में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नशा मुक्ति परामर्श और उपचार केंद्र श्रीगंगानगर के प्रभारी रवि कांत गोयल ने उपस्थित विधार्थियों और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को नशे के दोषों और प्रभाव से अवगत करवाते हुये नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवि कांत गोयल ने बताया कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में युवा नशे से दूर होकर जीवन में कामयाबी हासिल करें. उन्होंने बताया कि नशा कई समस्याओं का कारण है, जिसके चलते आए दिन नशा प्रवृत्ति के युवा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं.