राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरतगढ़ में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज का विरोध प्रदर्शन - खेजड़ी के पेड़ काटने का विरोध

सूरतगढ़ में खेजड़ी के पेड़ काटने को लेकर बिश्नोई समाज ने विरोध जताया है. वहीं फार्म प्रशासन ने ठेकेदार द्वारा खेजड़ी के पेड़ काटने के आरोप में पुलिस थाने में परिवाद दिया है. इसके बाद वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.

Suratgarh news, protest, Bishnoi community
सूरतगढ़ में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 1, 2020, 10:09 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). केंद्रीय राज्य फार्म में लग रहे सौर ऊर्जा प्लांट के पास कटे मिले खेजड़ी के पेड़ों को लेकर सोमवार को बिश्नोई समाज के लोग ने मौके पर एकत्रित होकर विरोध जताया है. देर शाम फार्म प्रशासन ने ठेकेदार द्वारा खेजड़ी वृक्ष काटने के आरोप में पुलिस थाना में परिवाद दिया है. प्रकरण को लेकर वन विभाग रायसिंहनगर की टीम भी जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार बिश्नोई समाज और आसपास के गांवों के ग्रामीण केंद्रीय राज्य फार्म पहुंचे हैं. अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमित कड़वासरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान मील, ब्राह्मण सभा के अजीत शर्मा, बिश्नोई मंदिर अध्यक्ष बुधराम बिश्नोई सहित अन्य ग्रामीण केंद्रीय राज्य फार्म जैतसर पहुंचे हैं. सोलर प्लांट के पास मौके पर खेजड़ी के कटे पेड़ों के पास आक्रोश जताया है. सूचना पर केंद्रीय राज्य फार्म के प्रबंधक (उत्पादन) मुरलीधर कर्मचारियों को साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि फार्म प्रशासन ने सौर ऊर्जा संयंत्र के पास साफ-सफाई का ठेका कैदी कैम्प के ठेकेदार को दे रखा है.

यह भी पढ़ें-माकन से अकेले में मिले पायलट गुट के विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, बाहर आकर कही ये बात

इस दौरान उन्होंने खेजड़ी के कटे पेड़ों को देखा है. उन्होंने बताया कि ठेके में पेड़ों के काटने पर पूर्णतया मनाही है, फिर भी ठेकेदार ने अनाधिकृत रूप से खेजड़ी के पेड़ काट दिए हैं. ग्रामीणों ने ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की मांग की है. जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया जाएगा. बिश्नोई समाज के लोगों ने पुलिस में ठेकेदार के खिलाफ परिवाद देने की मांग की है. देर शाम फार्म के अधिकारी पुलिस थाना पहुंचे और ठेकेदार के खिलाफ परिवाद दिया है.

यह भी पढ़ें-Special: अजमेर में आवारा श्वान बढ़ा रहे परेशानी, नगर निगम से कहना बेमानी

सीआई मदन बिश्नोई ने केंद्रीय राज्य फार्म में जाकर मौका मुआयना किया है. इस दौरान रायसिंहनगर वन विभाग के रेंजर अशोक कुमार भी फार्म में पहुंचे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ काटने के मामले में जांच की जा रही है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि खेजड़ी वृक्षों को काटने के बाद कहा ले जाया गया है. समाज के अनिल थालोड, रामस्वरूप पूनिया, शोभी बेनीवाल, राजेश कड़वासरा, सुरजीत ढिल और राकेश बिश्नोई सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे.

फार्म प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में दिया परिवाद

केंद्रीय राज्य फार्म के प्रबंध (उत्पादन) अधिकारी मुरलीधर ने पुलिस थाना में दिए परिवाद में बताया है कि एनटीपीसी के सौर प्लांट की जगह पर वेस्ट मैटीरियल उठाने के लिए फार्म ने कैदी कैम्प निवासी हिमांशु वर्मा पुत्र पालाराम को ठेका दिया था. ठेकेदार ने अनाधिकृत रूप से खेजड़ी के पेड़ काटकर चोरी से उठा लिए हैं. जिस पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने परिवाद मिलने के बाद फार्म क्षेत्र में मौका मुआयना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details