सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). केंद्रीय राज्य फार्म में लग रहे सौर ऊर्जा प्लांट के पास कटे मिले खेजड़ी के पेड़ों को लेकर सोमवार को बिश्नोई समाज के लोग ने मौके पर एकत्रित होकर विरोध जताया है. देर शाम फार्म प्रशासन ने ठेकेदार द्वारा खेजड़ी वृक्ष काटने के आरोप में पुलिस थाना में परिवाद दिया है. प्रकरण को लेकर वन विभाग रायसिंहनगर की टीम भी जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बिश्नोई समाज और आसपास के गांवों के ग्रामीण केंद्रीय राज्य फार्म पहुंचे हैं. अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमित कड़वासरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हनुमान मील, ब्राह्मण सभा के अजीत शर्मा, बिश्नोई मंदिर अध्यक्ष बुधराम बिश्नोई सहित अन्य ग्रामीण केंद्रीय राज्य फार्म जैतसर पहुंचे हैं. सोलर प्लांट के पास मौके पर खेजड़ी के कटे पेड़ों के पास आक्रोश जताया है. सूचना पर केंद्रीय राज्य फार्म के प्रबंधक (उत्पादन) मुरलीधर कर्मचारियों को साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि फार्म प्रशासन ने सौर ऊर्जा संयंत्र के पास साफ-सफाई का ठेका कैदी कैम्प के ठेकेदार को दे रखा है.
यह भी पढ़ें-माकन से अकेले में मिले पायलट गुट के विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, बाहर आकर कही ये बात
इस दौरान उन्होंने खेजड़ी के कटे पेड़ों को देखा है. उन्होंने बताया कि ठेके में पेड़ों के काटने पर पूर्णतया मनाही है, फिर भी ठेकेदार ने अनाधिकृत रूप से खेजड़ी के पेड़ काट दिए हैं. ग्रामीणों ने ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की मांग की है. जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया जाएगा. बिश्नोई समाज के लोगों ने पुलिस में ठेकेदार के खिलाफ परिवाद देने की मांग की है. देर शाम फार्म के अधिकारी पुलिस थाना पहुंचे और ठेकेदार के खिलाफ परिवाद दिया है.