श्रीगंगानगर. जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान पूरे जिले में जारी है. इसी कड़ी में डीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया (750 kg doda saw dust seized in Sriganganagar) है. इस टीम ने एक ट्रक को भी जब्त किया है.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ से 2 किलोमीटर दूर यह कार्रवाई की गई. डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह और सूरतगढ़ सिटी थाना के एसआई ओमप्रकाश ने पुलिस जाब्ते के साथ लावारिस हालत में खड़े ट्रक की तलाशी ली, तो इस ट्रक में से 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि बड़ी मात्रा में बरामद हुआ डोडा पोस्त प्लास्टिक के कट्टो में भरा हुआ था. एसपी के अनुसार इस ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था, जिसे भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.