सिरोही.जिले में बारिश का दौर जारी है. आबूरोड में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 28 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं 8 बजे से 12 बजे तक 86 एमएम (Rain in Sirohi) बारिश दर्ज की गई है. बारिश के चलते शहर में सड़कें पानी से लबालब हैं. इस दौरान कई गली-मोहल्ले में भी पानी घुस गया. जिले के अलग-अलग जगहों पर तीन युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. इनमें से दो की तलाश की जा रही है. वहीं भारी बारिश के चलते 24 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. अब तक बाढ़ में फंसे 200 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
पार्षद अंजलि जोशी ने कहा कि सिवरेज कार्य में जगह-जगह सड़कें खोदी गई हैं. इसके चलते पानी पूरे शहर में भर गया है. बारिश से शहर में (Water logging in Sirohi) पारसीचाल से पंचायत समिति तक, कुम्हार मोहल्ला, सदर बाजार, आबकारी, जूनी खराड़ी, लनियापूरा सहित गांधीनगर के कई क्षेत्रो में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
तीन युवक बहे:जिले में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. मंगलवार देर शाम काछोली नदी पार करते समय दो युवक बह गए. सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. साथ ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. नदी में बह दो युवकों में से एक युवक कुछ दूरी पर जाकर चट्टान का सहारा ले लिया. वहीं दूसरा युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. जिसकी स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. उधर शाम को पिण्डवाड़ा उपखण्ड के फुलेरा गांव की नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित युवक बह गया. युवक की तलाश की जा रही है.
तलहटी-सिरोही मार्ग बना नदी:बारिश के कारण तलहटी से सिरोही की ओर जाने वाले मार्ग ओर ट्रॉमा सेंटर के बाहर नाले का पानी सड़क पर आ गया. इसके कारण वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी की तेज बहाव में एक बाइक सवार फंस गया, जिसे मशक्कत के बाद निकाला जा सका.