राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में सर्दी का सितम, तापमान माइनस 1.4 डिग्री - Winter season continues in Sirohi

सिरोही में लगातार सर्दी का सितम जारी है. जिले के माउंट आबू में पारा लगातार तीसरे दिन माईनस में रहा. सर्दी के थर्ड डिग्री टॉर्चर से लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है.

माउंट आबू में सर्दी का सितम, Winter in Mount Abu
माउंट आबू में सर्दी का सितम

By

Published : Dec 19, 2020, 12:25 PM IST

सिरोही. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में तापमान लगातार तीसरे दिन जमाव बिंदु से निचे रहा. पारे में गिरावट के चलते मैदानी इलाकों सहित खुले में पड़े पानी, होटलो और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ की परत देखने को मिली.

माउंट आबू में सर्दी का सितम

शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. जिले में लगातार सर्दी का सितम जारी है. जिले के माउंट आबू में पारा लगातार तीसरे दिन माईनस में रहा. सर्दी के थर्ड डिग्री टॉर्चर से लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. सर्दी के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है.

पारे में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों सहित कई जगह बर्फ की परत देखने को मिली. माउंट आबू में ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. ठंडी हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा. पारे में गिरावट से लोग देर तक घरों में दुबके रहते है. माउंट आबू का तापमान देश के कई हिल स्टेशन से भी कम है. वहीं सर्दी के इस मौसम का मजा लेने के लिए कई पर्यटक भी माउंट आबू पहुंच रहे है.

पढे़ं-सीकर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, माइनस 1.8 डिग्री तापमान दर्ज

लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा ले रहे है, तो पर्यटक चाय की चुस्कियों के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे है. माउंट आबू के एक होटल के बाहर रखे पानी में भी बर्फ की परत देखने को मिली. बर्फ जमीं देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. पर्यटक सर्दी के मौसम का लुफ्त उठाने के लिए हिल स्टेशन माउंट आबू का रुख करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details