राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

राजस्थान के सिरोही में एक तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार 20 फीट गहरे गड्डे में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए. जिनमें से एक स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Sirohi Road Accident
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर

By

Published : May 2, 2023, 7:41 PM IST

सिरोही. जिले के रीको थाना क्षेत्र के अम्बाजी-आबूरोड मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी हासिल की.

ये भी पढ़ेंःChittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

20 फीट गहरे गड्डे में गिरी कारःआबूरोड रीको थाना के हेड कॉस्टेबल रामअवतार मीणा ने बताया की मंगलवार शाम करीब पांच बजे छापरी चौकी से 200 फीट दूर अम्बाजी से आबूरोड की ओर आ रही कार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इस भयानक टक्कर से कार करीब 20 फीट गहरे गड्डे में गिर गई थी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही छापरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को खोलकर कड़ी मशक्क़त के बाद अंदर से जख्मी लोगों को कार से बाहर निकाला. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों को आबूरोड के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाःजानकारी के अनुसार दुर्घटना में कार सवार जयपुर निवासी हरिओम जाट, सुमित कुमार यादव व गोविंदगढ़ चौमू निवासी रतनलाल चौधरी घायल हुए हैं. अस्पताल में हरिओम जाट की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार आबूरोड-अम्बाजी मार्ग पर ट्रक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि कार हवा में उछल कर 20 फीट गहरे गड्डे में गिर गई थी. वहीं ट्रक भी हादसे के बाद खाई के पास ही लटक गया. हालांकि ट्रक उस खाई में नहीं गिरा. पुलिस चौकी पास में होने चलते पुलिसकर्मी मौके पर तुरंत पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details