राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में IPL पर सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार...लैपटॉप,टीवी, मोबाइल समेत एक करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब बरामद - Sirohi

सिरोही जिले के आबूरोड शहर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सटोरियों से 1 करोड़ से अधिक का हिसाब और 1 लैपटॉप, 1 टीवी और 4 मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए है.

सिरोही में 5 सटोरिये गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2019, 2:41 PM IST

सिरोही. आबूरोड़ शहर थाना पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए 5 को गिरफ्तार किया है. आबूरोड शहर में पिछले लंबे समय से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार को लेकर पुलिस को सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

सिरोही में 5 सटोरिये गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सट्टा कारोबार की सूचना पर एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर शहर थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने सोमवार शाम को आबूरोड के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया.

पकड़े गए सटोरियों से 1 करोड़ से अधिक का हिसाब,1 टीवी ,1 लेपटॉप और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सटोरियों से कड़ी पूछताछ की. पुलिस कार्रवाई में संजय अग्रवाल, प्रकाश लोधा, मनोज सिंधी,करण सिंहऔर संदीप सिंह पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में संजय अग्रवाल भाजपा नेता बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details