सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में बुधवार अल सुबह एक सड़क हादसा (Road Accident in Sirohi) हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित किवरली में नेशनल हाईवे पर एक वाहन से कार से टकरा गई. इसके बाद कार बंद हो गई. कार बंद होने के बाद कार में सवार लोग वहां बगल में डिवाइडर पर बैठ गए. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने पहले कार को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें- Road Accident in Baran : ट्रेलर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 4 की मौत...15 घायल
सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी के अनुसार पाली जिले के नाना निवासी एक परिवार सुबह घर जा रहे थे. तभी कीवरली के पास एक वाहन से कार टकराने के बाद खराब हो गई. कार खराब होने के कारण कार सड़क पर ही खड़ी रही और उसमें सवार लोग डिवाइडर पर बैठ गए. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पहले तो कार को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर बैठे लोगों अपनी चपेट में ले लिया.
हरचंद देवासी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसे के बाद चारों मृतकों के शवों कों मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मामले में कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.