भाजपा की कथनी-करनी में फर्क...हम जनता के बीच जाकर पूछते हैं समस्याएं : मंत्री रमेश मीणा - public hearing
खाद्य एवं नागरिकता पूर्ति मंत्री रमेश मीणा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर लोगों से समस्या के बारे मे जानकारी ली. इस दौरान जिले मे प्रमुख समस्या की बात की जाए तो पिछले वर्ष हुई कम बरसात के कारण पानी की कमी का मुद्दा उठा.
रमेश मीणा
सिरोही.लोगों ने मंत्री को बताया कि अभी से ही शहर में दो दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है अभी तो गर्मी का दौर शुरू भी नहीं हुआ हैं. जिसपर वहां मौजुद पीएचडी के अधिकारियों को मंत्री ने पूछा तो उनका कहना था कि अणगौर बांध में चार ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं. जिसमें से पानी जल्द ही शुरू हो जायेगा.