राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में मौसम की मार! लगातार दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु के नीचे

Weathar Report Mount Abu, सिरोही में तापमान में गिरावट के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. पारा जमाव बिंदु के नीचे होने के चलते सर्दी के थर्ड डिग्री टॉर्चर से लोगों की धूजणी छूट गई.

Weathar report Mount abu
माउंट आबू में तापमान में भारी गिरावट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 10:37 AM IST

माउंट आबू में तापमान में भारी गिरावट

सिरोही. प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. सर्दी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है, जहां लगातार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान जहां माइनस तीन डिग्री था तो शुक्रवार को माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया. जिले में तापमान में गिरावट के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. पारा जमाव बिंदु के नीचे होने से मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, बाहर रखे सामानों पर बर्फ की परत जमीं देखने को मिली. सर्दी के थर्ड डिग्री टॉर्चर से लोगों की धूजणी छूट गई.

अलाव और हीटर बने सहारा : सर्दी के तेज प्रकोप के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. रोजमर्रा के कामों पर भी असर पड़ा है. लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए. वहीं, घरों में रूम हीटर का प्रयोग अधिक बढ़ गया. तेज सर्दी से बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. माउंट आबू घूमने आए सैलानी चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए.

पढ़ें :शीतलहर से कांपा माउंट आबू, पारा पहुंचा -3 डिग्री पर

हिल स्टेशन माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद पोलो ग्राउंड सहित अन्य मैदानों पर अल सुबह घास पर ओस की बूंदें जमी पाई गईं. खेतों में खड़ी फसलों और फूल के पत्तों पर भी बर्फ जमी मिली. माउंट आबू का आकर्षण नक्की लेक पर कड़ाके की सर्दी से अलसुबह सन्नाटा पसरा रहा. बहुत ही कम संख्या में पर्यटक घूमते नजर आए.

पिछले सात दिनों का न्यूनतम तापमान :

  • शनिवार को 0.5 डिग्री
  • रविवार को माइनस 1 डिग्री
  • सोमवार को माइनस 1 डिग्री
  • मंगलवार को 3 डिग्री
  • बुधवार को 1.5 डिग्री
  • गुरुवार को माइनस 3 डिग्री
  • शुक्रवार को माइनस 2 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details