राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः अब आरयूएचएस से रैफरल मरीज को एसएमएस अस्पताल में किया जाएगा भर्ती, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

By

Published : May 3, 2021, 7:39 AM IST

Updated : May 3, 2021, 10:43 PM IST

latest breaking news jaipur
राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

22:41 May 03

छबड़ा पुलिस ने की बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई

  • छबड़ा पुलिस ने की कार्रवाई
  • बिना वजह बाजार में घूम रहे लोगो पर की कार्रवाई
  • पांच अलग लोगो को किया गया क्वारंटीन
  • 14 दिनों के लिए पाचो को भेजा गया क्वारंटीन सेंटर,
  • नेगटिव जांच रिपोर्ट आने पर ही पांचो की होगी घर वापसी,

22:37 May 03

जयपुरः अब आरयूएचएस से रैफरल मरीज को एसएमएस अस्पताल में किया जाएगा भर्ती, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

  • जयपुरः अब आरयूएचएस से रैफरल मरीज को एसएमएस अस्पताल में किया जाएगा भर्ती
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
  • चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
  • एसएमएस के उपअधीक्षक डॉ अनिल दुबे को बनाया नोडल अधिकारी
  • आरयूएचएस अधीक्षक डॉ अजीत सिंह से समन्वय बनाएंगे दुबे
  • पूरे कॉर्डिनेशन के साथ मरीज किए जाएंगे RUHS से एसएमएस शिफ्ट
  • इस आदेश के बाद आज दिनभर में 50  से अधिक मरीज हुए शिफ्ट

22:36 May 03

चूरूः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर

  • चूरूः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर,
  • देर रात्रि को अधिकारियों की जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ले रहे बैठक,
  • निजी लैब से एचआरसीटी स्कैन की नहीं हो सकेगी अधिक वसूली,
  • एचआरसीटी स्कैन के लिए नॉन एनएबीएच-एनएबीएल लैब ले सकेंगी 1700 रुपये,
  • एनएबीएच-एनएबीएल लैब एचआरसीटी स्कैन के लिए ले सकेंगी 1950 रुपये
  • ज्यादा वसूल करने पर होगी राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत कार्यवाही,
  • आमजन की और से प्रशासन को नियंत्रण कक्ष पर की जा सकेगी शिकायत।

20:46 May 03

पुष्कर(अजमेर): जन अनुशासन पखवाड़ा रेड अलर्ट की पालना को लेकर सख्त हुआ प्रशासन,

उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ओर पुष्कर थाना पुलिस ने की कस्बे भर में कार्रवाई

गाइड लाइन का उलंघन कर रहे 18 लोगो के काटे चालान,

गाइड लाइन उलंघन पर 2 प्रतिष्ठान को किया सीज,

20:45 May 03

छबड़ा (बारां): 32 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड

  • छबड़ा (बारां): 32 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड,
  • फांसी का फंदा लगा किया सुसाइड
  • कवाई निवासी हाल मुकाम छबड़ा रामगोपाल साहू नामक ने लगाई थी फाँसी,
  • पंखे से झूल लगाई थी फांसी ,
  • पुलिस ने म्रतक का शव लिया कब्जे में ,
  • छबड़ा के बसन्त बिहार कालोनी का है मामला,

20:45 May 03

  • छबड़ा में 5 अलग अलग स्थानों पर कण्टेन्मेंट जॉन घोषित,
  • कलेक्टर के आदेशों का हो रहा इंतज़ार,
  • चाचौड़ा, निपानिया,गणेशपुरा,पचपाडा व ctpp थर्मल को किया जाना है कण्टेन्मेंट घोषित,
  • आज भी फिर एक साथ आये 24 पॉजिटिव मरीज,

20:44 May 03

  • रतनगढ़ः गाइडलाइन पालना करवाने के लिए पुलिस सड़को पर
  • रेड अलर्ट जन पखवाड़़ा को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ताई
  • डीएसपी सालेह मोहम्मद के नेतृत्व में जारी है गश्त
  • एसडीएम शिवपाल जाट के नेतृत्व में निकला फ्लैगमार्च
  • गाईडलाईन की पालना करने के दिए निर्देश
  • बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के काटे चालान।

20:40 May 03

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा sdm  व चिकित्सा विभाग ने की कार्रवाई,
  • एजाज नगर को किया कण्टेन्मेंट एरिया घोषित,
  • एजाज नगर की आउट पुट गलियों को किया गया सीज,
  • बेरिकेट्स लगा कर किया गया सीज,
  • करीबन 11 पॉजिटिव केस बताये जा रहे एजाज नगर में ,,
  • लोगो के  आवागमन पर लगा रखी है पूर्णतया रोक,sdm मनीषा तिवारी कण्टेन्मेंट एरिया का कर रही है निरीक्षण,

20:40 May 03

रतनगढ़ः तीन दिन बाद आज वैक्सीनेशन शुरू

  • रतनगढ़ः तीन दिन बाद आज वैक्सीनेशन शुरू
  • वैक्सीनेशन लगवाने वालों की हुई भीड़
  • आज 272 जनों को लगाई गई वैक्सीनेशन
  • प्रथम खुराक में 8802,
  • दूसरी खुराक में 2502 जनों को लगी वैक्सिनेशन
  • अब तक टोटल 11304 लोगो का हुआ वैक्सीनेशन।

20:38 May 03

केकड़ीः अब घर से बेवजह बाहर निकले तो खैर नही

  • केकड़ीः अब घर से बेवजह बाहर निकले तो खैर नही
  • अनावश्यक व बेवजह घूमने वालों को किया जाएगा 14 दिन के लिए कोरेन्टाईन
  • आज 11 जनों को बेवजह घूमने पर किया कोरेन्टाईन
  • पटेल स्कूल स्थित कोरेन्टाईन सेंटर में किया गया कोरेन्टाईन
  • केकड़ी पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर कसा शिकंजा

20:38 May 03

  • रतनगढ़ः CMHO कार्यालय के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
  • एक महिला सहित चार जनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
  • सभी पॉजिटिव कर्मचारियों को किया होमाइसोलेट
  • कार्यालय को कराया गया सेनीटाइज
  • अति आवश्यक कर्मचारी ही रहेंगे कार्यालय मौजूद।

20:37 May 03

प्रदेश के मदरसा पैरा टीचर के लिए राहत की खबर, मदरसा बोर्ड ने 10% वेतन वृद्धि के जारी किए आदेश

  • प्रदेश के मदरसा पैरा टीचर के लिए राहत की खबर
  • मदरसा बोर्ड ने 10% वेतन वृद्धि के जारी किए आदेश,
  • वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2021 से दिए जाने के लिए निर्देश,
  • राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेश,
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए गए निर्देश

20:36 May 03

ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया शोक

  • ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया शोक
  • कहा कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 कोविड मरीजों की मृत्यु की जानकारी बेहद दुखद है
  • इस अत्यंत कठिन समय में प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने का सम्बल प्रदान करें
  • देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों की मौत की ह्यदयविदारक ख़बरें आ रही हैं,
  • ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी बेहद व्यथित करने वाली है
  • राज्य सरकार प्रदेशवासियों को संकट की इस घड़ी में ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है
  • मैं राजस्थान को लेकर भी केंद्र सरकार से लगातार आग्रह कर रहा हूं कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन की कमी है।
  • पुन: केन्द्र से निवेदन करते हैं राजस्थान की सहायता करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने,हमारे लिए एक-एक व्यक्ति की जान कीमती है
  • केंद्र सरकार से मेरी अपील है कृपया स्थिति की गंभीरता को समझें,
  • देशभर में कहीं भी ऐसे हालात न बनें कि एक भी व्यक्ति की जान ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के कारण जाए

20:36 May 03

  • मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दिए विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए

20:35 May 03

  • रमजान के आखिरी और तीसरे अशरे (चरण) की शुरुआत
  • 21वें रोजे के साथ हो जाती शुरुआत
  • रमजान के आखिरी अशरे (चरण) को कहा जाता है जहन्नुम से आजादी का आशरा
  • इस आखिरी चरण में होते हैं 9 से 10 रोजे
  • वही इफ्तार के दौरान बच्चे भी कर रहे कोरोनावायरस के खात्मे की दुआ

20:35 May 03

  • राजसमंदः आज जिले में 292 कोरोना पॉजिटिव के नए केस आए
  • कुल अब तक केस 11773
  • एक्टिव केस 3154
  • ठीक हुए रोगी 8549
  • कुल सैंपलिंग 147646

20:34 May 03

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 17296 कोरोना पॉज़िटिव केस आए सामने, 154 लोगों की हुई मौत

  • जयपुरः राजस्थान में कोरोना का ब्लास्ट जारी
  • पिछले 24 घंटे में 17296 कोरोना पॉज़िटिव केस आए सामने,
  • कोरोना से पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की हुई मौत।

20:34 May 03

  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की मांग
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की पत्रकारों के लिए मांग
  • कोविड-19 के कालखंड में पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित
  • मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग

18:19 May 03

नागौर : महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में कारवाई

  • नागौर : महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में कारवाई
  • अनावश्यक रूप से नागौर के बाजार में घूमने वालों पर प्रशासन ने कस्सा शिंकजा
  • अनावश्यक रूप से घूमने वालों को 22 युवको को पकड़ कर कोतवाली थाना पुलिस ने भेजा क्वॉरेंटाइन सेन्टर
  • कांकारिया स्कूल मे बना  14 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर

18:18 May 03

  • छबड़ा (बारां): प्रशासन ने की सख्ती तो लोगो ने बार्डर पार को लेकर चुना चोरो वाला रास्ता,
  • सख्ती के बाद लोगो ने गोड़िया मेहर पार्वती नदी में से रास्ता बनाकर आने जाने का  निकाला था तरीका,
  • जानकारी मिलते ही तहसीलदार व  बापचा पुलिस ने  वैकल्पिक रास्ते को कराया बन्द,
  • जेसीबी मशीन की मदद से खाई खुदवाकर बंद करवाया रास्ता,
  • अंतरराज्यीय सीमा पर  बरती जा पूर्ण सख्ती बिना नेगोटिव रिपोर्ट के नही दिया जा प्रवेश,

18:18 May 03

  • छबड़ा (बारां) में आगजनी व हिंसा का मामला,
  • कांग्रेस नेता गोविंद सोनी दरबार के नेतृव में पीड़ित व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन,
  • छबड़ा एस डी एम कार्यालय पहुच sdm को सोपा ज्ञापन,
  • फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने व पीडित व्यापारियों को मुआवजा दिलाये जाने को लेकर की मांग,

17:36 May 03

चाकसू- पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

  • चाकसू- पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई,
  • शराब ठेके सहित 13 दुकानों को किया सील, जुर्माना वसूला,
  • क्षेत्र में जन अनुशासन पखवाड़ा कोविड-19 की पालना के उद्देश्य से कार्रवाई,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुंदेला एवं थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,
  • निरीक्षण के दौरान आज मुख्य बाजार चाकसू कस्बा व थली ग्राम पंचायत मोड़, सेवापुरा, कादेड़ा गांव में समय उपरांत खुली मिली थी उक्त दुकाने,
  • कार्रवाई टीम में शामिल तहसील कस्बा पटवारी सुरेश चौधरी ने दी जानकारी।

17:35 May 03

भरतपुरः शहर के रनजीत नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े हथियार के दम पर मेडिकल स्टोर से लूट

  • भरतपुरः शहर के रनजीत नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े हथियार के दम पर मेडिकल स्टोर से लूट
  • दुकानदार के सर पर तमंचा लगाकर लूट ले गए करीब ₹7000 की नकदी व दो मोबाइल
  • दुकान के बाहर खड़े ग्राहकों को भी हथियारों से धमकाया
  • फायरिंग करते हुए फरार हो गए कार सवार बदमाश
  • चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दिए पुलिस को बदमाशों को जल्द से जल्द तलाशने के निर्देश
  • पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी बदमाशों की तलाश करने के दिए निर्देश

17:35 May 03

जयपुरः पुलिस उपाधीक्षक को पदावतन तक निरीक्षक बनाने से जुडा मामला, हाईकोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य को जारी किए नोटिस

  • जयपुरः पुलिस उपाधीक्षक को पदावतन तक निरीक्षक बनाने से जुडा मामला
  • हाईकोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य को जारी किए नोटिस
  • जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने दिए आदेश
  • घनश्याम मीणा की याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में अधिवक्ता एमएफ बेग ने बताया
  • पदोन्नति के डेढ़ साल बाद रिव्यु डीपीसी कर पदावनत किया
  • पदावनति से पहले नहीं दिया कोई नोटिस

17:35 May 03

जयपुर से कोरोना अपडेट, 3585 नए मामले आए सामने

जयपुरः  जयपुर से कोरोना अपडेट, 3585 नए मामले आए सामने

17:34 May 03

जयपुरः राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जी के व्यास ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

  • जयपुरः राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जी के व्यास ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
  • पत्र के जरिए राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की ओर दिलाया ध्यान
  • राजस्थान को पर्याप्त ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन व कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का भी किया आग्रह

17:04 May 03

जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की बड़ी पहल, विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए वैक्सीनेशन के लिए जारी करने की अनुशंसा

  • जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की बड़ी पहल
  • विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए वैक्सीनेशन के लिए जारी करने की अनुशंसा
  • सांगानेर क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह
  • मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पत्र के जरिए की अनुशंसा और स्वीकृति
  • अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए जारी करने की अनुशंसा

16:57 May 03

अलवर के निजी अस्पतालों ने बाहर लगाया बोर्ड

  • अलवर के निजी अस्पतालों ने लगाया अस्पताल के बाहर लगाया बोर्ड।
  • कहा कोरोना मरीज नहीं आए, प्रशासन की तरफ से मिलने वाली ऑक्सीजन में आ रही है कमी।
  • ऐसे में नहीं हो पाएगा कोरोना मरीजों का इलाज।

16:56 May 03

  • अलवर में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर विधायक संजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर चेंबर में जमीन पर बैठे
  • दिया धरना, कहा जिले के हालात हैं खराब लोगों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन। ऐसे में जेल जाना पड़ा तो वो जेल भी जाएंगे।

16:56 May 03

जयपुरः कोरोना काल में जनता के काम अटकाने वालों पर कार्रवाई, 11 अधिकारियों को थमाया नोटिस

  • जयपुरः कोरोना काल में जनता के काम अटकाने वालों पर कार्रवाई
  • जेडीए में जनता का काम नहीं करने वाले 11 अधिकारियों को थमाया नोटिस
  • आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

16:55 May 03

नागौरः सिर्फ 8 लोगों की मौजूदगी में हुई शादी

  • नागौरः सिर्फ 8 लोगों की मौजूदगी में हुई  शादी
  • विवाह में बचाई गई 1 लाख 71 हजार रुपए की रकम  गुरुदेव परमार्थ गौशाला  को दान कर दी गई
  • सादगी व बेहद कम लोगों की मौजूदगी में सम्मेलन में किया विवाह

16:54 May 03

जयपुरः ऑक्सीजन गैस संयंत्र स्थापित किए जाने के संबंध में आदेश जारी

  • जयपुरः ऑक्सीजन गैस संयंत्र स्थापित किए जाने के संबंध में आदेश जारी
  • तकनीकी और सुरक्षात्मक प्रावधानों के प्रचलित नियमों के अनुसार निकाय स्तर से सुनिश्चितता किए जाने पर सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद जनहित में दी गई व्यापक छूट
  • मेडिकल आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट कृषि/अकृषि भूमि पर स्थापित किए जाने के लिए प्रभावी एवं ड्राफ्ट मास्टर प्लान के समस्त भू उपयोगों में अनुज्ञेय होंगे

16:54 May 03

  • जयपुरः कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के चलते सामुदायिक केंद्रों को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने लिया फैसला
  • आरक्षण कर्ताओं के द्वारा उपयोग नहीं लेने की स्थिति में निरस्तीकरण पर उनके द्वारा संपूर्ण जमा लक्ष्य दोबारा लौटाने के दिए आदेश

16:53 May 03

जयपुर सांसद रामचरण बौहरा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से मुलाकात

  • जयपुर सांसद रामचरण बौहरा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से मुलाकात
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिलकर राजस्थान में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया
  • आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और संसाधनों की आपूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

16:53 May 03

  • जयपुरः  विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में ऑक्सीजन प्लांट पर ग्रेटर महापौर का दौरा

16:53 May 03

पेंशनर्स के लिए RGHS संबन्धी वित्त विभाग ने किया स्पष्टीकरण जारी

  • पेंशनर्स के लिए RGHS संबन्धी वित्त विभाग ने किया स्पष्टीकरण जारी
  • बताया कि पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा पूर्व के सिविल सेवा नियम अनुसार ही मिलेगी
  • जिसमें 5 लाख की सीमा निर्धारित नहीं है
  • RGHS कैशलेस है जिसमे दर व प्रक्रिया CGHS समान ही है
  • इसी अनुरूप प्रावधान किए जाएंगे लागू

16:04 May 03

नसीराबाद(अजमेर): सेना क्षेत्र में एक युवक को पाइप फिटिंग सहित अन्य सामान चोरी करते पकड़ा

  • नसीराबाद(अजमेर): सेना क्षेत्र में एक युवक को पाइप फिटिंग सहित अन्य सामान चोरी करते पकड़ा
  • आर्मी इंटेलिजेंसी ने पकड़ कर किया सिटी थाना पुलिस के हवाले
  • एम ई एस के ठेकेदार के पास कुछ समय पूर्व तक करता था आरोपी कार्य एम ई एस विभाग का बताया जा रहा है
  • सामान एम ई एस विभाग व सिटी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

16:04 May 03

सिरोहीः जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की सराहनीय पहल

  • सिरोहीः जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की सराहनीय पहल
  • जिला अस्पताल में कोविड वार्ड मे भर्ती मरीजों के पलंग के नजदीक लगाया गया एक राइटिंग पेड
  • इस चार्ट में भर्ती मरीज के स्वास्थ्य की जांच कर दिन में चार बार जांच कर लिखी जा रही है जानकारी
  • ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की ओर से लिखी जा रही है इसमें जानकारी
  • प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी इस चार्ट का किया जा रहा है अवलोकन
  • इस चार्ट में कोविड़ मरीज की पल्स, बीपी टेंपरेचर, ऑक्सीजन सेचुरेशन, सीटी स्कोर इत्यादि जानकारी होगी अंकित
  • मरीजों के उपचार में पारदर्शिता लाने को लेकर की गई है पहल

15:25 May 03

राजस्थान महामारी अधिनियम में किया संशोधन, जारी की अधिसूचना, केवल एक कार्यक्रम ही आयोजित कर सकेंगे

  • राजस्थान महामारी अधिनियम में  किया संशोधन, जारी की अधिसूचना
  • अब कोई व्यक्ति शादी में एक कार्यक्रम से ज्यादा कार्यक्रम नहीं कर सकेगा
  • कार्यक्रम का समय, मेहमानों की संख्या इत्यादि की जानकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को देनी होगी
  • 3 घंटे के अंदर विवाह कार्यक्रम संपन्न करना होगा
  • कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूरी पालना सुनिश्चित करवानी होगी
  • शादी में 31 से ज्यादा मेहमान नहीं बुलाई जा सकेंगे
  • बैंड वादको को मेहमानों के अतिरिक्त  बुलाया जा सकेगा
  • विवाह कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवानी होगी और मांगने पर संबंधित एसडीएम को उपलब्ध करवानी होगी
  • अधिनियम में नया प्रावधान जोड़ा जिसके मुताबिक विवाह स्थल का मालिक कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं होने देगा जिसमें गाइडलाइन का उल्लंघन पाया जाएगा
  • महामारी अधिनियम में किया एक और बदलाव
  • कोई भी पब्लिक सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक कल्चरल खेल मनोरंजन कार्यक्रम, उत्सव,
  • मेले के आयोजन अथवा अन्य कोई पब्लिक कार्यक्रम, भीड़ एकत्रित करने या किसी अन्य प्रकार के पब्लिक, जनरल फंक्शन पर 10 हजार का जुर्माना लगेगा

15:10 May 03

बीकानेरः नोखा में हंगामा, पुलिस और व्यापारियों के बीच विवाद, दो लोगों को लिया हिरासत में

  • बीकानेरः नोखा में हंगामा, पुलिस और व्यापारियों के बीच विवाद
  • पुलिस से हाथापाई की कही जा रही बात
  • दुकान बंद करने और जुर्माना को लेकर हुआ विवाद
  • नोखा थानाधिकारी के साथ अभद्रता की कही जा रही बात
  • पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

15:02 May 03

डीग (भरतपुर): पान्होरी गांव मे एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने आप को मारी गोली, मौत

  • डीग (भरतपुर): पान्होरी गांव मे एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने आप को मारी गोली
  • गंभीर हालत में डीग चिकित्सालय में कराया भर्ती, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए भरतपुर किया रेफर
  • घायल प्रेम सिंह गुर्जर को भरतपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
  • मृतक ने जब स्वय को गोली मारी थी जब नहीं था कोई घर में

15:01 May 03

छबड़ा (बारां): रेड अलर्ट जन अनुशासन के तहत निकाला फ्लैगमार्च

  • छबड़ा (बारां): रेड अलर्ट जन अनुशासन के तहत निकाला फ्लैगमार्च
  • तहसीलदार जतिन दिनकर के नेतृव में निकाला फ्लेग मार्च,
  • ग्राम भुवाखेड़ी, गोड़िया चारण, उछावद, छत्रपुरा, अल्लापुर कोटड़ा पार में निकाला फ्लेग मार्च,
  • गाइड लाइन के तहत ग्रामीणों से की गई समझाईश,

15:00 May 03

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की पहल, विधायक कोष से कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किए तीन करोड़

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की पहल
  • विधायक कोष से कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किए तीन करोड़

14:59 May 03

कोटा में रेलवे अंडरपास निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से दबे रेलवे के 4 मजदूर

  • कोटा में रेलवे अंडरपास निर्माण के दौरान बड़ा हादसा
  • निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से दबे रेलवे के 4 मजदूर
  • हादसे में घायल एक की हुई मौत
  • 3 मजदूर का चल रहा निजी अस्पताल में इलाज
  • रेलवे और पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर

14:58 May 03

जयपुरः विकराल होती हुई कोरोना महामारी को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील, लोग अपने घरों में रहें

  • जयपुरः विकराल होती हुई कोरोना महामारी को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील
  • मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील लोग रहे अपने घरों में
  • पुलिस प्रशासन और मेडिकल स्टाफ का सहयोग करने की अपील
  • दवाओं की कालाबाजारी होने पर तुरंत अधिकारियों को बताने की अपील
  • रमजान के पवित्र महीने में कोरोना महमारी के खात्मे की दुआ की अपील

14:13 May 03

अब सड़क मार्ग से पार्थिव देह को ले जाया जा रहा उनके पैतृक गांव

  • नीमकाथाना, सीकर निवासी हैं शहीद रामपाल गुर्जर
  • इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंची पार्थिव देह
  • अब सड़क मार्ग से पार्थिव देह को ले जाया जा रहा उनके पैतृक गांव

12:07 May 03

सिरोही : पिता ने पुत्र की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

  • कुल्हाड़ी के वार से भरत देवासी की मौके पर हुई मौत
  • सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर
  • सरूपगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़ की है घटना

11:56 May 03

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द...

  • राजस्थान के लाखों अभिभावकों को झटका
  • अभिभावकों को कोरोना काल की देनी होगी पूरी फीस
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द
  • जस्टिस एएम खानविलकर व जस्टिस कृष्णा मुरारी की खंडपीठ ने सुनाया फैसला
  • भारतीय विद्या भवन, एसएमएस व अन्य स्कूलों की अपील को किया मंजूर

11:28 May 03

भाजपा नेताओं ने भी ट्विटर के जरिए दी शुभकामनाएं

  • भाजपा नेताओं ने भी ट्विटर के जरिए दी शुभकामनाएं
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और ओम माथुर ने दी शुभकामना

08:55 May 03

हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला

  • जस्टिस पंकज भंडारी ने 5 मई तक टाली सुनवाई
  • आरोपियों ने आरोप पत्र पेश होने और 2 अन्य निलंबित आरएएस पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल को जमानत दिए जाने के आधार पर मांगी है जमानत

06:38 May 03

जयपुरः अब आरयूएचएस से रैफरल मरीज को एसएमएस अस्पताल में किया जाएगा भर्ती, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

  • हादसे में 2 की मौत, 3 जने गम्भीर घायल
  • सूचना पर पिंडवाड़ा डीएसपी किशोर सिंह व थानाधिकारी छगनलाल पहुंचे मौके पर
  • कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर
  • तीनों गम्भीर घायलों का उपचार के बाद किया रेफर
  • सरूपगंज थाना क्षेत्र के धनारी के समीप हुआ हादसा
Last Updated : May 3, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details