सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के खारा गांव में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया. जहां एक भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड रीको पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8.30 बजे आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के खारा गांव में ज़मीन विवाद को लेकर चाचा भतीजे में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि तैश में आकर भतीजे ने चाचा पर कुल्हाड़ी चला दी. कुल्हाड़ी के वार से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामला: BJP प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने सीमा पर रोका, धरने पर बैठे बीजेपी नेता
घटना की जानकारी मिलने पर रीको थानाधिकारी बलभद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं आरोपी भतीजा सकुरा गरासिया की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है. गांव में किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए पुलिस ने गांव में आरएसी और पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है.
थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया की आरोपी सकुरा और उसके चाचा केसाराम गरासिया के बीच लम्बे समय से ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार शाम को भी विवाद हुआ. जिसमें सकुरा ने केसाराम की हत्या कर दी. सकुरा की तलाश में एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर शहर थानाधिकारी सुमेरसिंह के नेतृत्व और रीको थाना के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं.