राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धुंध के आगोश में लिपटा हिल स्टेशन... माउंट आबू का पहाड़ बना स्वर्ग

राजस्थान का कश्मीर माने जाने वाले माउंट आबू में पिछले 2 दिनों से मौसम का मिजाज रंगीन बना हुआ है. मौसम में आए बदलाव से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. गुजरात से भारी संख्या में पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं, जिसे देखते हुए माउंट आबू में इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है.

mount-abu-seems-like-heaven

By

Published : Jul 29, 2019, 6:31 PM IST

माउंट आबू (सिरोही).प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों स्वर्ग बना हुआ है. लंबे समय से गर्मी और उमस के बाद हिल स्टेशन माउंट आबू पर मौसम सुहाना हो गया है.
हल्की बूंदाबांदी के बीच बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा हो गया है जिसका बाहर से आने वाले सैलानी जमकर लुत्फ़ ले रहे हैं. जमीन पर उतरे बादलों को देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.

राजस्थान का कश्मीर माने जाने वाले माउंट आबू में पिछले 2 दिनों से मौसम का मिजाज रंगीन बना हुआ है. मौसम में आए बदलाव से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. गुजरात से भारी संख्या में पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं, जिसे देखते हुए माउंट आबू में इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है.

माउंट आबू का पहाड़ बना स्वर्ग

पढ़ें: कोटा में निर्माणाधीन हॉस्टल के चौथी मंजिल से गिरने से दो मजदूरों की मौत

पर्यटक माउंट आबू के मौसम का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. माउंट आबू में सुबह से शाम तक बादलों के आवाजाही रहती है. बादल मानो सड़क पर ही उतर आए. वहीं हिल स्टेशन पर हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद झरनों में भी पानी की आवक हुई है जिसका भी पर्यटक मजा ले रहे हैं. बदले मौसम में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है जिससे माउंट आबू गुलजार हो गया है.

पढ़ें:नहीं देखा होगा ऐसा दिलकश नजारा, ड्रोन की नजर से देखें धर्मनगरी में कांवड़ मेले की अद्भुत तस्वीर

माउंट आबू में एकाएक बदले मौसम के बीच मानो माउंट आबू किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है. पहाड़ों पर बादलों की आवाजाही से पहाड़ भी बादलों की ओट में छुप गए हैं. वहीं इस मौसम में वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. वाहन चालक दिन में ही लाइट जला कर वाहन चलाने को मजबूर है. धुंध के चलते कुछ ही दूरी पर चलने वाले वाहन भी नहीं दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details