राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही का माउंट आबू बना कश्मीर...अद्भूत नजारों को देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़ - sirohi tourism news

कश्मीर अगर सूखे प्रदेशों में आ जाए तो ऐसे मनमोहक नजारों को भला कौन छोड़ सकता है. कुछ ऐसा ही दृश्य सिरोही जिले के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर पिछले 4 दिनों से नजर आ रहा है. पर्यटकों को यह जगह किसी कश्मीर से कम नहीं लग रही है. लुभावने नजारों का लुफ्त उठाने सैलानियों की भारी भीड़ यहां पर उमड़ी हुई है.

sirohi rain news, sirohi latest news, mount abu latest news, rajasthan sirohi news, सिरोही राजस्थान न्यूज, सिरोही लेटेस्ट न्यूज, माउंट आबू सिरोही न्यूज, सिरोही हिल स्टेशन न्यूज, hill station sirohi news

By

Published : Aug 13, 2019, 11:49 PM IST

सिरोही. प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों कश्मीर बना हुआ है. माउंट आबू पर पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए है. सड़क किनारे पहाड़ों पर बहते झरने पर्यटक को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वीकेंड के मौके पर ईद और राखी की छुट्टियों के चलते गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुच रहे हैं.

सिरोही का माउंट आबू बना कश्मीर

पढ़ें - आदमखोर पैंथर का आतंक जारी...अब 13 साल की नाबालिग को बनाया निशाना

पर्यटक हिल स्टेशन पहुच रोमांचित हो रहे है. खुद को बादलों को बीच पाकर मानो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है. यहां की वादियों और सड़कों पर उतर आए बादल यहां पर्यटकों का वैलकम कर रहे हैं. इन दिनों रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश के चलते पहाड़ो ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है. साथ ही नक्की लेक के कई स्थानों पर झरने भी कलकल कर रहे हैं. यहां पर सवेरे देर तक भी धुंध छाई रहती है.

इसके चलते बीते 4 दिनों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हुई है. जिससे यहां के सभी पर्यटन स्थलों पर सुबह से देर शाम तक रौनक नजर आ रही है. इतना ही नहीं दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा.

पढ़ें- उदयपुर: दीक्षांत परेड समारोह में पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

इन दिनों सुहाने मौसम और मानसून का लुत्फ उठाने के लिए माउंट आबू पर्यटकों की पहली पसंद बन हुआ है. शहर के अन्य पर्यटन स्थल अधरदेवी, देलवाड़ा जैन मंदिर, गुरुशिखर, सनसेट प्वॉइंट और पीस पार्क समेत अन्य पर्यटन स्थलों के आसपास भी प्राकृतिक नजारें को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details