सिरोही. प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों कश्मीर बना हुआ है. माउंट आबू पर पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए है. सड़क किनारे पहाड़ों पर बहते झरने पर्यटक को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वीकेंड के मौके पर ईद और राखी की छुट्टियों के चलते गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुच रहे हैं.
पढ़ें - आदमखोर पैंथर का आतंक जारी...अब 13 साल की नाबालिग को बनाया निशाना
पर्यटक हिल स्टेशन पहुच रोमांचित हो रहे है. खुद को बादलों को बीच पाकर मानो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है. यहां की वादियों और सड़कों पर उतर आए बादल यहां पर्यटकों का वैलकम कर रहे हैं. इन दिनों रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश के चलते पहाड़ो ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है. साथ ही नक्की लेक के कई स्थानों पर झरने भी कलकल कर रहे हैं. यहां पर सवेरे देर तक भी धुंध छाई रहती है.