सिरोही. जिले के आबूरोड रिको थाना क्षेत्र के पीपरमाल ढ़लान पर जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 22 लोग बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार आबूरोड रिको एक अनियंत्रित सवारी जीप पलट गई जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. सभी घायलों को 108 वाहनों से राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों को उपचार किया जा रहा हैं. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह मजदूरी के लिए जीप में सवार होकर निकले लोग पीपरमाल के पास एक ढ़लान पर जीप के पलटने से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी. जिस पर 108 एम्बुलेंस और अन्य साधन मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गये.