सिरोही.आबूरोड़ स्थित एक निजी औद्योगिक इकाई प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन करती नजर आई. श्रमिक और कर्मचारी फैक्ट्री में काम पर भी पहुंच गए. इस दौरान कुछ श्रमिकों ने रोष जताया और फैक्ट्री के अंदर ही विरोध किया.
Lock down का सरेआम उल्लंघन जानकारी मिलने पर आबूरोड़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद श्रमिकों को बाहर निकाला गया. इसके बाद भी सैकड़ों श्रमिकों के अंदर होने की शिकायत प्रशासन को दी गई. जानकारी मिलने पर तहसीलदार दिनेश आचार्य, पटवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःCOVID-19 : जयपुर के SMS हॉस्पिटल से ढाई लाख N-95 मास्क गायब, 10 करोड़ से अधिक है कीमत
तहसीलदार, सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार ने माइक के जरिये जानकारी देते हुए औद्योगिक इकाई प्रशासन को कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन और धारा 144 धारा लगी हुई है. 5 से ज्यादा लोग एक जगह नहीं खड़े हो सकते. इसके बाद भी फैक्ट्री में कार्य जारी है. सैकड़ों श्रमिक काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी को प्रशासन ने बाहर निकाला और फैक्ट्री के बाहर इकाई 31 मार्च तक बंद होने का नोटिस चस्पा किया.