राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : जहरीली गैस के कारण कुएं में गिरे चाचा-भतीजे की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर - Death of two youths

सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित ओर गांव में बुधवार देर शाम को कुएं में गिरे चाचा-भतीजे के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और अब पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

sirohi news,  सिरोही न्यूज़,  sirohi news hindi,  sirohi latest news,  सिरोही लाइव न्यूज़,  rajasthan news,  etvbharat news,  ईटीवी भारत राजस्थान,  ईटीवी भारत,  Death of two youths,  कुएं में डूबे दो युवक
कुएं में डूबे दो युवक

By

Published : Jun 4, 2020, 1:55 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित ओर गांव में बुधवार देर शाम को कुएं में गिरे चाचा-भतीजे के शव को 5 घंटे से भी अधिक समय की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है.

कुएं में डूबने से दो की मौत

जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में ओर गांव में एक कृषि कुएं पर बुधवार देर शाम को शंभूलाल रावल कृषि कार्य के दौरान कुएं में उतरे. कुआं संकरा होने के कारण उमस और गर्मी के चलते उसमें गैस बन गई थी. जैसे ही शंभूलाल 15 फिट से अधिक उतरे तो जहरीली गैस के कारण अचेत होकर कुएं में गिर गए. इसी दौरान शंभूलाल का भतीजा राहुल रावल भी कुएं के बाहर था और चाचा को अचेत होता देख वह भी नीचे उतरा तो गैस की चपेट में आने से अचेत होकर कुएं में गिर गया.

पढ़ेंःहोम क्वॉरेंटाइन के नियमों को ताक पर रख घूमता रहा युवक, रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव, मामला दर्ज

कुआं 50 फिट से भी गहरा बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार दिनेश आचार्य, सदर थानाधिकारी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन कुएं में जहरीली गैस बनने के कारण किसी भी युवक को अंदर नहीं उतारा जा सकता था. हालांकि, घटना कि सूचना पाकर मौके पर उपखंड अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी, स्काउट और आपदा टीम भी पहुंची. जिसके बाद रस्सी कुएं में डाल कर 5 घंटे बाद दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. घटना के तुरंत बाद पहुंचे स्थानीय विधायक जगसीराम कोली भी जब तक शव नहीं निकाला तब तक मौके पर डटे रहे. जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से रेस्क्यू को तेज करने के लिए वार्ता करते रहे. रेस्क्यू के दौरान समय ज्यादा लगने पर ग्रामीणों ने रोष जताया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ेंःजयपुरः युवक ने पंखे से लटककर किया सुसाइड

इस दौरान मौके पर रीको थानाधिकारी राणसिंह, पीडब्ल्यूडी के रमेश बराड़ा, बिजली विभाग के एईएन अशोक मीना सहित अन्य अधिकारी और पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरीश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश खण्डलेवाल भी मौजूद रहे. दोनों के शवों का गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करावा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details